
कोरबा सुपर मार्केट, विकास प्रोविजन स्टोर, बेगराज आटा समेत कई स्टोर संचालकों पर खाद्य विभाग ने ठोका जुर्माना
कोरबा. खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एमआरपी से अधिक कीमत व नियमों को दरकिनार कर सामान बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना ठोका। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं करने पर पांच-पांच हजार तक का जुर्माना लगाया गया है।
खाद्य एवं औषधि विभाग ने शहर के निहारिका, घंटाघर, बालको व पावर हाउस रोड के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निहारिका क्षेत्र मेंं संचालित विकास प्रोविजन स्टोर और कोरबा सुपर मार्केट में कुछ समानों की कीमत अधिक ली जा रही थी। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं करवाया जा रहा था।
दुकानों के भीतर समान लेने से लेकर कैश काउंटर में भी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इसे देखते हुए दुकान संचालकों पर 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही दुकान संचालकों को कड़ी हिदायत भी दी गई है कि अगर वे इस तरह नियमों का उल्लंघन करते मिले तो दुकान सील की जा सकती है।
Read More: मंदिर में घुसकर दानपेटी चुराकर भाग रहे थे तीन चोर, पुलिस की पड़ी नजर तो दौड़ाकर पकड़ा
आटा के दाम भी 10 रुपए बढ़ाए गए, कार्रवाई
पांच किलो आटा की कीमत 170 तो कुछ जगह 180 रुपए अब तक ली जा रही थी। लॉकडाउन की अवधि में इसे बढ़ाकर 190 कर दिया गया है। विभाग को इसकी सूचना मिल रही थी। विभाग ने पावर हाउस रोड स्थित बेगराज आटा और विनोद आटा चक्की पर 15-15 सौ का जुर्माना लगाया।
एक बजे के बाद भी खुला था थोक दुकान, हुई कार्रवाई
थोक दुकान संचालकों को सुबह 10 बजे से एक बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। इतवारी बाजार में केशरवानी आलू भंडार और सुनील आलू भंडार ने दोपहर एक बजे के बाद भी दुकान खोल रखी थी। दोनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इसी तरह बालको स्थित बजरंग जनरल स्टोर पर 15 सौ का जुर्माना लगाया गया है।
Published on:
09 Apr 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
