
धोखाधड़ी कर प्रौढ़ से 55 हजार रुपए की ठगी करने वाला फरार आरोपी पकड़ाया
कोरबा. पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के नदियापारा निवासी वृद्ध मनहरण प्रजापति (60) स्व. पिता बिसाहूराम विगत तीन जून को दोपहर 12 बजे के चैतमा यूनियन बैंक में रुपए जमा करने 55 हजार रूपय लेकर पहुंचा था। बैंक में रूपए जमा करने के लिए रशीद फार्म भरने के लिए तथा रुपए जमा करने के लिए उसने चैतमा निवासी युवक रवि उर्फ रविन्द्र नाथ केंवट (35) पिता अमरनाथ केंवट का सहयोग लिया। इस दौरान रवि ने वृद्ध के रुपए जमा करने के लिए रूपए व जमा पर्ची लेकर अंदर गया। इसके कुछ देर बाद वापस लौटा और बताया कि सर्वर काम नहीं कर रहा है। इसलिए कुछ देर बाद रूपए जमा हो जाएगा। इस वजह से उसे इंतजार करना होगा।
Read More : Fraud Case : पैसा निकालने यूनियन बैंक पहुंचा, तो कर्मी ने कहा खाते में रुपया नहीं, ये सुनते ही बुजुर्ग के उड़ गए होश...
बताया जाता है कि उसके 15-20 मिनट बाद रवि बैंक के अंदर गया और वापस आकर बताया कि उसके रूपए जमा हो गए हैं। लेकिन जमा पर्ची बाद में मिलेगी। वृद्ध परिचित युवक के विश्वास में वापस घर लौट आया। कुछ दिन बाद जब उसे रूपए की आवश्यकता पड़ी तो बैंक में रूपए निकालने के लिए गया। बैंक कर्मचारी ने उसे बताया कि खाते में रुपया नहीं। तब उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
इसकी शिकायत वृद्ध ने एसपी एवं पाली थाना प्रभारी से किया था। एसपी के निर्देश पर पाली टीआई राजेश पटेल के मार्ग दर्शन में चैतमा चौकी प्रभारी रफीक खान ने आरोपी के विरूद्ध तीन दिन पूर्व ही अपराध क्रमांक 159/19 धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी फरार हो गया था। मुखबीर से मिली सूचना पर आज टीआई पटेल एवं चैतमा चौकी प्रभारी रफीक खान ने आरोपी को उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया।
Chhattisgarh Crime से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए ...
Published on:
27 Aug 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
