29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयले की हेराफेरी कर घटिया कोयला प्लांट तक पहुंचाया, तीन ड्राइवर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

- तीनों ड्राइवर पर गुणवत्तायुक्त कोयले की हेराफेरी कर घटिया कोयला प्लांट तक पहुंचाने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 04, 2018

कोयले की हेराफेरी कर घटिया कोयला प्लांट तक पहुंचाया, तीन ड्राइवर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

कोयले की हेराफेरी कर घटिया कोयला प्लांट तक पहुंचाया, तीन ड्राइवर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

कोरबा. एसईसीएल की दीपका खदान से रायगढ़ भेजे गए तीन ट्रेलर कोयले की हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने गाडिय़ों के ड्राइवर पर केस दर्ज किया है। तीनों पर गुणवत्तायुक्त कोयले की हेराफेरी कर घटिया कोयला प्लांट तक पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि ३० अक्टूबर को एसईसीएल की दीपका खदान से ट्रेलर सीजी एयू ०३३५, सीजी १२ एयू ०३३९, सीजी १२ एयू ०३४६ तीन ट्रेलर कोयला रायगढ़ भेजा गया था। तीन दिन बाद भी तीनों गाडिय़ां दीपका नहीं लौटी। कंपनी के मुंशी ने रायगढ़ में प्लांट के अफसरों से सम्पर्क किया। उनके द्वारा बताया गया है कि तीनों ट्रक पर मिलावटी कोयला लोड है। इसकी जांच की जा रही है। गाडिय़ों को प्लांट में रोककर रखा गया है।

Read More : Breaking : इधर शादी हो गई थी तय, उधर प्रेमी संग होटल में थी लड़की, पुलिस ने बाथरूम से किया बरामद

घटना की सूचना पर दीपका से कोयला भेजने वाली कंपनी के मुंशी देवनाथ हंस ने तीनों गाडिय़ों के चालकों से सम्पर्क किया। उनसे बात नहीं हो पाई, मोबाइल बंद मिला। मुंशी ने घटना की शिकायत दीपका थाने में की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों गाडिय़ों के ड्राइवर पर आईपीसी की धारा ४०७ (चालक द्वारा) व ४२० (धोखाधड़ी) का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गाडिय़ों के चालक मनोज साहू, दिनेश यादव और अशोक चौहान को आरोपी बनाया है। पुलिस ने आंशका व्यक्त की है कि गाडिय़ों से कोयले की अफरा तफरी रास्ते में की गई होगी। दीपका से रायगढ़ भेजे गए कोयले की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई है। पुलिस केस दर्ज कर ड्राइवरों की पतासाजी कर रही है।