10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: मोबाइल एप इंस्टाल कराकर GM से 11 लाख 34 हजार की ठगी, FIR दर्ज

CG Fraud News: कोरबा जिले में बैंकिंग सहायता उपलब्ध कराने के बहाने ठगों ने दीपका स्थित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर को 11 लाख 37 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

2 min read
Google source verification
CG News: एपीके फाइल डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी, यूपीआई से उड़ा लिए रकम

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बैंकिंग सहायता उपलब्ध कराने के बहाने ठगों ने दीपका स्थित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर को 11 लाख 37 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है। गिरोह की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस केस दर्जकर छानबीन कर रही है। साइबर सेल की मदद ले रही है।

CG Fraud News: कोरबा में GM से 11 लाख की ठगी

एसईसीएल की गेवरा दीपका खदान में सैनिक माइनिंग कंपनी काम करती है। आउटसोर्सिंग पर एसईसीएल के लिए कोयला परिवहन करती है। इस कंपनी में बलदेव सिंह जनरल मैनेजर के पद कार्यरत हैं। 29 जुलाई को बैंकिंग कार्य के लिए बलदेव सिंह को सहायता की जरुरत पड़ी।

उन्होंने सर्च इंजन गूगल पर स्टेट बैंक के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। उन्हें एक नंबर प्राप्त हुआ। इसपर बलदेव ने कॉल कर सम्पर्क किया। कॉलर ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। बलदेव सिंह के मोबाइल पर कस्टमर स्पोर्ट मोबाइल एप इंस्टॉल कराया। इसके लिए एक लिंक भेजा। सिंह ने अपने मोबाइल पर एप को इंस्टॉल किया। आगे की कार्रवाई के लिए अपने मोबाइल फोन को अनुमति प्रदान किया।

साइबर ठगों ने माइनिंग कंपनी के अधिकारी से ऐंठे 11 लाख रुपए

इसके थोड़ी देर बाद बलदेव के बैंक खाते से राशि निकलने लगा। किस्तों में ठगों ने खाते से 11 लाख 37 हजार 500 रुपए निकाल लिया। राशि बलदेव के खाते से अलग- अलग बैंकों के खाते में ट्रांसफर किए। 98- 98 हजार रुपए ठगों ने कई किस्तों में निकाला। 50 हजार और पांच हजार रुपए भी निकाले गए।

बलदेव ने घटना की सूचना दीपका थाने को दिया। ऑन लाइन शिकायत भेजकर साइबर सेल को अवगत कराया। दीपका पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच कर रही है। ठग कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस की साइबर सेल शाखा जांच कर रही है। बलदेव सिंह एसीबी इंडिया के दीपका गुरूर नगर स्थित कालोनी में रहते हैं। सैनिक माइनिंग कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।