
सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन
कोरबा .बिलासपुर विश्वविद्यालय ने संबद्ध डिग्री कालेजों में नए सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन होगी। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को बिलासपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट/पोर्टल पर अपना आनलाइन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन एक जून से शुरू हो जाएगा। इसके पहले कालेज प्राचार्यों से कहा गया है कि वे 18 से 21 मई तक संबद्धता व विषय के अनुसार सीटों की संख्या पोर्टल में दर्ज करें।
उच्च शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन शुरू कराने का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से इस आशय का परिपत्र भी विश्वविद्यालयों को जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में बिलासपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-19 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लेते हुए सभी संबद्ध कालेज के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
प्राचार्यों से कहा गया है कि वे 18 से 21 मई तक विवि से संबद्धता व विषय के अनुसार सीटों की संख्या विवि के पोर्टल पर दर्ज करें। अपने पसंद के कालेज व विषय में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को बिलासपुर विश्वविद्यालय के वेबसाइट/ पोर्टल में अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन का कार्य एक जून से शुरू हो जाएगा और संभवत: 15 जून तक चलेगा। इसके बाद कालेज इन पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची भी देख सकेंगे।
ऑफ लाइन भी कर सकेंगे आवेदन...
ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए आवेदन के लिए ऑफ लाइन व्यवस्था भी की गयी है लेकिन ऑफ लाइन प्राप्त आवेदनों को आनलाइन इंट्री करने का काम संबंधित महाविद्यालय को करना होगा। बिलासपुर विवि प्रशासन ने प्राचार्यों से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे विद्यार्थियों को अपने यहां उपलब्ध विषय,सीटों व सब्जेक्ट कंबीनेशन की पूरी जानकारी दी।
प्रवेश की पात्रता के बारे में भी जानकारी दें ताकि प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विवि के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में एक कालेज ने अधिक उम्र के युवक को प्रवेश दे दिया जबकि एक अन्य कालेज ने ऐसे विषय में प्रवेश दे दिया जो उस कालेज में पढ़ाया ही नहीं जाता है। इस प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए विवि प्रशासन अभी से प्रयासरत है और कालेज प्राचार्यों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहा है।
Published on:
21 May 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
