
बालपुर में डि-रेल हुई मालगाड़ी, शिवनाथ एक्सप्रेस देरी से हुई रवाना, मेमू लोकल रद्द
कोरबा. घटना बालपुर रेलवे यार्ड के पास शाम 5.43 बजे की है। बताया जा रहा है कि खाली मालगाड़ी बिलासपुर-चांपा के रास्ते कोरबा आ रही थी। बालपुर यार्ड के पास पहुंची थी। इस बीच मालगाड़ी से एक डिब्बा का पहिया अलग हो गया। पहिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डिब्बे को भी नुकसान पहुंचा।
दुर्घटना की वजह से कोयला परिवहन के साथ यात्री टे्रनें भी प्रभावित हुई है। घटना की सूचना के बाद कोरबा के एआरएम, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ प्रभारी, इंजीनियरिंग विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब जाकर बे-पटरी हुए डिब्बा को मालगाड़ी से अलग किया गया।
रेलवे लाइन व मालगाड़ी का मरम्मत का काम शुरू किया गया, लेकिन रात लगभग नौ बजे तक लाइन बहाल नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना शाम को हुई। इस कारण मरम्मत कार्य में कर्मचारियों को काफी दिक्कतें हुई। इस हादसे से रेलवे प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि रेलवे प्रबंधन की ओर से नुकसान का अवलोकन किया जा रहा है।
मालगाड़ी के डि-रेल होने से कोरबा से कोयला परिवहन पर असर पड़ा। बिलासपुर से कोरबा आने वाली गाडिय़ां भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहीं। सबसे अधिक परेशानी गर्मी के दिन में सफर करने वाले यात्रियों को हुई। यात्री ट्रेनों के खड़े होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हुए। बताया जाता है कि सरगबुंदिया और बालपुर के बीच शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन को रेलवे ने बंद कर दिया।
बालपुर प्लेटफार्म हुआ क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि जब मालगाड़ी बालपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी। तब मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी गति अधिक थी। इस कारण मालगाड़ी प्लेटफार्म के पाथ-वे से घसीटते हुए कई मीटर तक चली।
मेमू आज रहेगी रद्द
कोरबा-रायपुर मेमू लोकल कोरबा-बिलासपुर के मध्य सोमवार को रद्द रहेगी। इस संबंध में एसईसीआर बिलासपुर प्रबंधन ने सूचना जारी किया है। इस टे्रन को बिलासपुर से रायपुर तक चलाने का निर्णय लिया है। मेमू रद्द होने से कोरबा के यात्रियों को आज फिर परेशानी होगी।
मेमू लोकल को चांपा स्टेशन में रद्द, शिवनाथ देरी से हुई रवाना
मालगाड़ी के बे-पटरी होने की वजह से रेलवे प्रबंधन ने रायपुर-कोरबा मेमू लोकल (08746) को रद्द कर दिया। इस कारण यात्रियों को चांपा स्टेशन ही उतरना पड़ा और यात्रियों को बस सफर करना पड़ा। लेकिन रात का समय होने की वजह से कई यात्रियों को बस नहीं मिली। टैक्सी का महंगा किराया देकर कोरबा पहुंचना पड़ा। इधर शिवनाथ एक्सपे्रस भी अपने निर्धारित समय से काफी देर में रवाना हुई। इस कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी रही।
Published on:
06 Jun 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
