
जिला चेंबर के पदाधिकारियों ने लुटेरों को पकडऩे सौंपा ज्ञापन, पुलिस को याद दिलाया वादा
कोरबा. जिला चेम्बर ऑफ कामर्स ने व्यापारी से लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस पर एक बार फिर दबाव बनाया है। गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर चेम्बर भवन की बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी द्वारा तीन दिन में गिरफ्तारी करने के वादे को याद दिलाया है। बुधवार को जिला चेम्बर अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, लेकिन एसपी मयंक श्रीवास्तव कार्यालय से बाहर थे।
प्रतिनिधि मंडल ने एसपी के आवक शाखा में ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर के प्रस्तावित शहर बंद से पूर्व एक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी ने बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन दिन का समय मांगा था। मियाद पूरी हो गई है। लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
घटना से व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चेम्बर ऑफ कामर्स बदमाशों की धर पकड़ के लिए दबाव बना रहा है। १५ सितंबर की रात करीब ९.२० बजे बाइक सवार बदमाशों ने शारदा सेल्स के मालिक गौरीशंकर अग्रवाल की स्कूटी को ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में पुष्पक इलेक्ट्रानिक्स के सामने मेन रोड में पीछे से ठोकर मार दिया था।
हादसे का रूप देकर गौरी शंकर अग्रवाल की आंखो मिर्च पाउडर झोंक दिया था। व्यापारी से तीन लाख रुपए नगदी लूटकर फरार हो गए थे। बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट भी की थी। बदमाश सर्वमंगला के पास खाली बैग छोड़कर भाग गए। नाराज व्यापारियों ने घटना के अगले दिन शहर बंद की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस की समझाइस पर मान गए थे। व्यापारी बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस पर लगातार दबाव डाल रहे हैं।
Published on:
20 Sept 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
