
High Tension Line: छत पर किसी काम से गया एक इलेक्ट्रीशियन हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तारों की चपेट में आकर वह जलने लगा था। झुलसकर वह छत से नीचे गिर गया। इलेक्ट्रीशियन की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही है। मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां से रेफर करने की तैयारी है।
घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की बरपारा कोहड़िया की है। बृजलाल बरेठ 44 वर्ष इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। शुक्रवार को मकान के छत पर किसी काम े से गया था। इसी बीच वह हाइटेंशन लाइन के चपेट में आ गया। लाइन से वह कुछ देर के लिए चिपके रहने से जलने लगा। जोर-जोर से आवाजें आने पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। जब तक लोग कुछ कर पाते वह नीचे गिर पड़ा। एसबेस्टस सीट को तोड़ते हुए कमरे के भीतर जा गिरा। आनन-फानन में घायल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी नाजूक स्थिति को देखते हुए रेफर करने की तैयारी है।
जगह-जगह झूलती लाइन बन रही हादसे की वजह
कोरबा शहर में बहुत सी बस्तियों के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन बिजली के लाइन से लोग अकसर हादसे के शिकार हो रहे हैं। कई जगह तो लोग डर की वजह से छतों पर जाना भी छोड़ दिए हैं। ऐसे जगहों पर सर्वे कराकर लाइनों को हटाने की जरुरत है।
Published on:
02 Dec 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
