28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों के बीच ऐसी हुई मारपीट कि आधा दर्जन लोगों के सिर फूटे

उमाशंकर और उसके साथी सरकारी चावल पहुंचाने कोरकोमा सोसाइटी गए थे

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 07, 2018

उमाशंकर और उसके साथी सरकारी चावल पहुंचाने कोरकोमा सोसाइटी गए थे

उमाशंकर और उसके साथी सरकारी चावल पहुंचाने कोरकोमा सोसाइटी गए थे

कोरबा . विकासखंड कोरबा के ग्राम कोरकोमा में हमाल और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। आधा दर्जन लोगों का सिर फूट गया। पुलिस ने बताया कि उरगा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उरगा धीवरपारा में रहने वाला उमाशंकर 25 हमाली का काम करता है।

शनिवार रात उमाशंकर और उसके साथी सरकारी चावल पहुंचाने कोरकोमा सोसाइटी गए थे। तभी हमाल और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो पक्ष को थाने ले आई। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए है। हमालों का आरोप है कि ग्रामीण सस्ते दाम पर चावल मांग रहे थे। देने से मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई।। वहीं ग्रामीणों ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा बताया है।


उनका कहना है कि हमाल शराब की नशे में रात को जोर जोर से चिल्लाकर गाली गलौच कर रहे थे। पुलिस ने ग्रामीण लेखराम गुप्त की शिकायत पर हमालों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, मारपीट का केस दर्ज किया है।


वहीं हमला उमाशंकर यादव की रिपोर्ट पर लक्ष्मी उर्फ बिल्लु गुप्ता, तुलसी केसवानी, संजय केसरवानी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस रजगामार चौकी में केस दर्ज करके जांच कर रही है। घटना में घायल लेखराम को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

---------------

गायक दिलीप ने कार से दूसरी कार को ठोका
कोरबा. रविवार की शाम लगभग चार बजे कुसमुंडा कुचैना बायपास सड़क पर, गेवरा बस्ती निवासी क्षेत्रीय गायक दिलीप राय ने अपनी कार से दूसरी कार को ठोकर मार दिया। इसके बाद दिलीप की कार बेकाबू हो गई। एक घर में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने कार और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि घटना के समय गायक शराब की नशे में धुत था।