
Police on the spot
कोरबा. 3 साल का मासूम बेटा बार-बार मां से दूध पीने की जिद कर रहा था। इससे गुस्साई मां ने उसे जमीन पर पटक दिया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगने पर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का बयान लिया तो पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
घटना कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 5 के आवास क्रमांक 101 में घटी। मकान में राव परिवार निवासरत है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे 3 साल का सात्विक राव बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था। मां द्वारा जल्दी दूध नहीं देने पर वह परेशान कर रहा था।
इसी बीच मां प्रमिला राव ने गुस्से में आकर उसे जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकने से बालक के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत (Innocent son Death) हो गई। जब ये घटना घटी तब मां-बेटे के साथ-साथ उसके सास व ससुर भी घर पर मौजूद थे।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
परिजनों द्वारा आनन-फानन में मासूम सात्विक को अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची बालकोनगर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी है कि बीते कई साल से प्रमिला राव की मानसिक स्थिति (Mentally) ठीक नहीं है।
उसका इलाज जारी है। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी थी। अब पुलिस पूरी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
Published on:
22 Sept 2021 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
