2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलमेट जरूरी, दुर्घटनाओं को रोकने विचार-विमर्श

कोरबा@पत्रिका. शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। यातायात पुलिस को नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

2 min read
Google source verification
हेलमेट जरूरी, दुर्घटनाओं को रोकने विचार-विमर्श

हेलमेट जरूरी, दुर्घटनाओं को रोकने विचार-विमर्श

जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय सड़क मार्ग और राज्यकीय सड़क मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण तथा वनांचल सड़कों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, गौ-सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, जिला परिवहन अधिकारी शशीकांत कुर्रे, यातायात अधिकारी एसएस परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने की बात कही। सांसद ने दोपहिया वाहन चालको से अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के लिए कहा। साथ ही शराबी वाहन चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

घुमंतु मवेशियों को सड़क से हटाने का हुआ निर्णय
उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप बनाने, आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने, घुमन्तु मवेशियों को सड़क से हटाने, रात्रि में अंधेरे की वजह से हो रही दुर्घटनाओं वाले स्थानों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।

साथ ही गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। सांसद ने स्कूली वाहनों एवं यात्री बसों में सड़क सुरक्षा मानकों का गंभीरता से पालन कराने के लिए कहा। बसों की समय समय पर फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से किया जाए साथ ही इन वाहनों में ओवर स्पीडिंग एवं ओवर लोडिंग के प्रकरण में परिवहन विभाग को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

माजदा से टकराकर घर में घुसी टे्रलर
कोरबा@पत्रिका. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू बायपास मार्ग पर तेज रफ्तार टे्रलर सड़क किनारे स्वराज माजदा को ठोकर मार कर बेकाबू हो गई। टे्रलर एक मकान में जाकर घुस गई। आवास सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो घटना को पता चला।