कोरबा. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। करतला, जिल्गा में आए दिन हाथियों का झुण्ड विचरण करता रहता है। इससे ग्रामीण सहमे हुए रहते हैं। गुरुवार को कोरकोमा मार्ग पर हाथियों का झुंड देखा गया। कोरकोमा आमाडांड के पास हाथियों का झुंड करीब आधा घंटा तक खड़ा रहा इससे मार्ग में आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। कुछ देर के लिए मार्ग अवरूद्ध हो गया। झुंड आमाडांड के रास्ते रजगामार की ओर बढ़ रहे थे।