
Huge Road Accident: बालकोनगर क्षेत्र में लालघाट शराब दुकान के करीब रेत लोड मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार तीन लड़कों को गंभीर चोटें आई, दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे होश नहीं आया है।
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों मृत लड़के लेमरू थानांतर्गत ग्राम पहाड़गांव के आसपास के रहने वाले हैं। घटना मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-11बीएम-3378 रेत लोड कर चांपा के रास्ते बरबसपुर होकर रिंगरोड के जरिए बालकोनगर रिस्दा चौक पर पहुंची। यहां से वाहन चालक ने गाड़ी को लालघाट की ओर से रेल फाटक होकर बालको संयंत्र की तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रक को मोड़ दिया। ट्रक चालक तेजी से आगे बढ़ रहा था।
इसी बीच बालकोनगर थाना क्षेत्र में लालघाट इलाके में शराब दुकान के पास बाइक को टक्कर मारा। घटना के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे। दो लड़के पहिए के नीचे आ गए। दबने से उनकी मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा लड़का घटना स्थल पर गिरकर बेहोश हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। इसके पहले कि स्थानीय लोग तीनों लड़कों के बारे में कुछ जानकारी जुटा पाते पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में तीनों लड़कों को डॉयल 112 की गाड़ी में बैठाकर कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में परीक्षण कर डॉक्टर ने दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसका इलाज किया जा रहा है। मृतक मुकेश राम चिरईझुंझ, बाबूराम सरईटिकरा का रहने वाला था। परमू भी सरईटिकरा का निवासी है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतकों में मुकेश नाम का एक लड़का भी शामिल है, हालांकि अभी उसके परिजन की पतासाजी की जा रही है। मुकेश लेमरू क्षेत्र में किस गांव का रहने वाला है यह अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन बताया जाता है कि वह लामपहाड़ के आसपास का निवासी है, जो संरक्षित जाति पहाड़ी कोरवा से ताल्लुक रखता है।
कोरबा के बालकोनगर में रिस्दा चौक के पास स्थित एक ढाबा में काम करता था। ढाबा भदरापारा के पूर्व पार्षद नर्मदा प्रसाद लहरे का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ढाबा संचालक मुकेश को जानता था लेकिन मुकेश लेमरू क्षेत्र में किस गांव का है यह नहीं जानता है। मुकेश अपने साथ काम करने के लिए लेमरू से दो लड़कों को लेकर मंगलवार को कोरबा आया था।
जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह रिहायशी है। क्षेत्र में बड़ी आबादी रहती है। इस मार्ग पर भारी गाड़ियों के चलने की मनाही है। आम लोगों के लिए यह रास्ता बनाया गया है ताकि कोरबा से परसाभाठा की ओर जाने वाले लोग लालघाट रेल फाटक से मोड़कर बालको संयंत्र के किनारे होकर रिस्दा के रास्ते परसाभाठा की तरफ जा सके। इस रास्ते का प्रयोग बड़ी संया में बालकोनगर के लोग आने-जाने के लिए करते हैं। इससे भारी नहीं चलती लेकिन मिनी ट्रक चालक की लापरवाही से दो लोगों की जान चली गई।
Published on:
14 May 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
