22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसईसीएल के ठेका मजदूरों के वेतन में हुई बढ़ोत्तरी, न्यूनतम 389 रुपए का इजाफा

Korba News: एसईसीएल के ठेका मजदूरों वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। न्यूनतम 389 रूपए के प्रतिदिन के श्रमिक दर से इजाफा किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Increase in salary of SECL contract workers Korba News

एसईसीएल के ठेका मजदूरों के वेतन में हुई बढ़ोत्तरी

कोरबा। Chhattisgarh News: एसईसीएल के ठेका मजदूरों वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। न्यूनतम 389 रूपए के प्रतिदिन के श्रमिक दर से इजाफा किया गया है। इसका लाभ करीब 29 हजार ठेका श्रमिकों को मिलेगा।

कोल इंडिया के प्रबंधन ने वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे कोल इंडिया और अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों को लाभ होगा। इस घोषणा के बाद, ठेका मजदूरों के वेतन में वृद्धि होगी और उन्हें अब न्यूनतम 1176 रुपया से अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिलेगा। इसके साथ ही, वेतन में वीडीए की बढ़ोतरी भी होगी, इससे कर्मियों को और अधिक लाभ होगा।

यह भी पढ़े: Korba : पीजी कॉलेज में बना विज्ञान भवन, उपयोगिता जीरो

कोल इंडिया के निदेशक मंडल (एफडी) ने 25 सितंबर को आयोजित 458 वीं बैठक में ठेका मजदूरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा में संशोधन के लिए राष्ट्रीय वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाइ पावर कमेटी (एचपीसी) द्वारा की गई सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी थी। इसके मुताबिक नौ अगस्त 2023 से ठेका कर्मियों को बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलेगा। वहीं अंडर ग्राउंड भत्ते सहित अन्य नियम और शर्तें यथावत बने रहेंगे। वर्तमान में वीडीए छोड़ अनस्किल्ड ठेका कर्मियों को 787 रुपये, सेमी स्किल्ड को 817 रुपये, स्किल्ड को 847 रुपये और हाइ स्किल्ड ठेका कर्मियों को 877 रुपये प्रतिदिन का बेसिक मिलता है, जबकि वीडीए जोड़ उन्हें क्रमश: 1042 रुपये, 1082 रुपये, 1122 रुपये और 1162 रुपये प्रतिदिन का वेतन मिलता रहा है।

वेतन श्रेणी और प्रतिदिन का संशोधित वेतन

अकुशल - 1176 रुपए
अर्ध-कुशल - 1206 रुपए
कुशल - 1236 रुपए
अत्यधिक कुशल - 1266 रुपए

यह भी पढ़े: कोयला ढुलाई के दौरान कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग, पाया काबू