
जन-गण-मन यात्रा
कोरबा। Patrika Jan-Gan-Mana Yatra : डॉ. कोठारी से मिलने निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ बीजेपी के सभी पार्षद और महिला मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे। पार्षदों ने बताया कि इन पांच साल में शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला शहर का बचा हो जो राखड़ के प्रदूषण की चपेट में न आया हो। पार्षदों ने शहर में चलने वाले भारी वाहन से हो रहे हादसों के संबंध में डॉ. कोठारी को अवगत कराया।
सौजन्य भेंट...
- अग्रवाल समाज व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया व अन्य सदस्यों ने डॉ. कोठारी से सौजन्य भेंट की।
- शक्ति स्वरूपा की अध्यक्ष अधिवक्ता मधु पांडे समेत अन्य सदस्यों ने डॉ. कोठारी का स्वागत किया।
- हरियाली गैंग की महिला सदस्यों ने महुआ लड्डू, खुमरी और तीर धनुष भेंट किया।
- बालको की संवाद प्रमुख मानसी चौहान, विजय बाजपेयी ने भी डॉ. कोठारी से सौजन्य मुलाकात की।
Patrika Jan-Gan-Mana Yatra : राजस्व मंत्री जयसिंह ने की सौजन्य भेंट... राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डॉ. कोठारी से सौजन्य भेंट की। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी मुद्दों और तैयारियों की जानकारी दी।
ननकीराम कंवर ने की मुलाकात
Patrika Jan-Gan-Mana Yatra : डॉ. कोठारी से रामपुर विधायक और भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने भी मुलाकात की। कंवर ने डॉ. कोठारी को पीएससी मामले मेें जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार से युवा वर्ग परेशान हैं। इसी तरह डीएमएफ फंड से कार्यों में मनमानी की भी जानकारी दी।
महंगे सीमेंट व अवैध रेत खनन का मुद्दा
जिला चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, अशोक चावलानी ने डॉ. कोठारी को बताया कि इन पांच वर्षों में महंगी सीमेंट और अवैध खनन से बढ़ी रेत की दरों से हर वर्ग परेशान रहा। स्थिति ये रही कि लोगों ने अपने (Gulab Kothari) घरों का काम तक बीच में रोक दिया।
आंदोलन ऐसा हो जिससे उद्योग भी जिंदा रहे और परिवार भी
श्रमिक संगठनों से चर्चा के दौरान डॉ. कोठारी ने कहा कि हम कई मुद्दों पर वर्षों से विरोध कर रहे हैं। इस विरोध से बहुत अधिक बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। हमें बदलाव लाने के लिए विरोध के बजाय एक सार्थक आंदोलन खड़ा करना होगा ताकि उद्योग भी जीवित रहे और हमारा परिवार भी।
बेहतर भविष्य के लिए मतदान बेहद जरूरी...
कोठारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए ये बेहद जरूरी है कि सही प्रत्याशी का चयन करें। बेहतर भविष्य के लिए मतदाताओं खासकर युवा व महिला वर्ग को आगे आना होगा। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा।
कटघोरा में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से की चर्चा
डॉ. कोठारी की जन-गण-मन यात्रा शुक्रवार की सुबह कोरबा से कटघोरा विधानसभा पहुंची। कटघोरा के अग्रसेन भवन में गाजे-बाजे के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने अग्रवाल सभा के पदाधिकारी पवन अग्रवाल समेत अन्य लोगों से चर्चा की। इसी (Patrika Jan-Gan-Mana Yatra) तरह कटघोरा शहर अध्यक्ष राजू लखन पाल, वरिष्ठ नेता हसन अली, युवा कांग्रेस के महासचिव आकाश शर्मा ने भी डॉ. कोठारी से मुलाकात की। एकता मंच के मुरली संत और ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं ने डॉ. कोठारी से चर्चा की।
Patrika Jan-Gan-Mana Yatra : कोरबा में हरियाली गैंग की महिला सदस्यों ने प्रधान संपादक कोठारी को महुआ लड्डू, खुमरी व तीर कमान भेंट कर छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति की झलक पेश की।
Published on:
30 Sept 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
