7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में मिली कॉलेज छात्रा की लाश, पड़ोसियों ने कहा – नकाबपोश युवक को भागते हुए देखा फिर… जानें पूरा मामला

Crime News: कोरबा में एक कॉलेज छात्रा की मौत का मामला सवालों के घेरे में आग या है। उरगा थानांतर्गत ग्राम सिलियारी भांटा निवासी छात्रा पूजा पटेल घर में अचेत अवस्था में मिली जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

2 min read
Google source verification
Crime News: पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति का शव, बेटा बोला - मैं डर गया था तो...

Korba Crime News: कॉलेज में पढ़ने वाली 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के समय लड़की घर में अकेली थी। उसके माता-पिता और भाई काम करने के लिए खेत गए हुए थे जबकि लड़की की बड़ी बहन रायपुर गई हुई थी। घटना किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन परिवार के सदस्य लड़की की मौत का कारण हत्या मान रहे हैं और उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है।

मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलियारीभाठा का है। गांव में रामदयाल पटेल का परिवार रहता है। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे रामदयाल की पत्नी और बेटे खेत में काम करने के लिए चले गए। इसके लगभग एक घंटे बाद रामदयाल भी खेत में चला गया। घर में 18 साल की बेटी पूजा पटेल अकेली थी। दोपहर में पूजा की मां को पड़ोसी ने कॉल कर घटना की जानकारी दी और बताया कि उसके घर से एक नकाबपोश युवक को भागते हुए देखा। पड़ोसियों ने अनहोनी आशंका व्यक्त की। मामले की सूचना मिलते ही पूजा की मां घर पहुंची। उसने रामदयाल को फोन कर बताया कि बेटी पूजा बोल नहीं पा रही है। उसके गले से आवाज नहीं निकल रहा है। उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही रामदयाल खेत से भागते हुए अस्पताल पहुंचा। यहां से कोरबा मेडिकल कॉलेज आया। इसके पहले ही डॉक्टर ने परीक्षण कर पूजा को मृत घोषित कर दिया था। घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। रामदयाल पटेल और परिवार के अन्य सदस्यों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। परिवार ने संदेह जताया है कि उसकी बेटी की हत्या हुई होगी। पूजा भैसमा कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई को लेकर उसकी रूचि थी। किन परिस्थितियों में पूजा की मौत हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: CG Suicide Case: बैंक के सहायक प्रबंधक ने लगाई फांसी, तबीयत ठीक नहीं होने की कही थी बात, सनसनी

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, कमरे को किया गया सील

मामले की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से एक चाकू, बैग और कुछ अन्य कागजात को बरामद किया है। जांच के लिए कमरे को सील कर दिया है। कहा जा रहा है कि घटना स्थल से पुलिस को एक नोट्स भी मिला है लेकिन इसमें क्या लिखा है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पड़ोसी ने भी युवक को भागते हुए देखने की बात कही है लेकिन युवक कौन था यह स्पष्ट नहीं हुआ है।