scriptCG Suicide Case: बैंक के सहायक प्रबंधक ने लगाई फांसी, तबीयत ठीक नहीं होने की कही थी बात, सनसनी | CG Suicide Case: Assistant manager of bank committed suicide by hanging himself | Patrika News
जशपुर नगर

CG Suicide Case: बैंक के सहायक प्रबंधक ने लगाई फांसी, तबीयत ठीक नहीं होने की कही थी बात, सनसनी

Suicide News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आत्महत्या की खबर निकलकर सामने आई है। जहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

जशपुर नगरNov 22, 2024 / 11:48 am

Khyati Parihar

Japanese Fever
CG Suicide Case: जशपुर जिला मुख्यालय के रायगढ़ रोड़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जशपुरनगर में पदस्थ सहायक प्रबंधक विभा भारती ने गुरुवार की दोपहर को बैंक कॉम्प्लेक्स के पीछे अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर शाम को मौके पर पहुंची थाना सीटी कोतवाली जशपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार झारखंड के बोकारो जिला निवासी विभा भारती उम्र 22 वर्ष वह नगर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक के रूप में पदस्थ थी और बैंक कॉम्प्लेक्स के ही पीछे स्थित किराए के मकान में गत जून माह से रह रही थी। इस बीच गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक में ड्यूटी के लिए पहुंची थीं, लेकिन वह दिन के करीब 11 बजे तबियत ठीक नहीं लग रहा है, एक घंटे बाद लौटूंगी कह कर अपने कमरे में गई थी।
जब वह एक घंटा बीत जाने के बावजूद बैंक नहीं आई तो शाखा प्रबंधक सहित अन्य ने उसके पास कई बार फोन लगाए गए, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं की तो बैंक स्टॉफ उसके कमरे में पहुंचे तो देखे कि दरवाजा भीतर से बंद था। फिर खिड़की से आवाज लगाई गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह से दरवाजा खोल कर अंदर गए तो देखा कि विभा भारती अपने बेडरूम में लगे पंखे में लेगीस को फांसी का फंदा बनाकर झूली हुई हैं।
यह भी पढ़ें

Suicide Case: आशिकी में अब BF ने भी दे दी जान, 3 दिन में खत्म हो गई ये प्रेम कहानी

फांसी लगाने के लिए उसने अपने बेड पर एक छोटे टेबल का उपयोग किया था। जशपुरनगर सीटी कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पर पहुंच कर कमरे का तलाशी लेकर वीडियोग्राफी किया गया है।

मृतिका के पास से कोई सुसाइट नोट प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन मोबाइल व नोट बुक मिला है, जिसमें अंग्रेजी में लिखा हुआ है। बैंक कर्मी विभा भारती ने किस कारण से आत्महत्या की अभी यह अज्ञात है। मृतिका के परिजन भी बोकारो से जशपुर के लिए रवाना हो चुके हैं, लेकिन देर शाम तक वे यहां नहीं पहुंचे थे।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Suicide Case: बैंक के सहायक प्रबंधक ने लगाई फांसी, तबीयत ठीक नहीं होने की कही थी बात, सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो