7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba Murder Case: घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या, बदमाशों ने धारदार हथियार से किए कई वार, सनसनी

Murder Case: कोरबा जिले के नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में सराफा व्यवसायी की हत्या कर दी गई। उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Korba Murder Case

Korba Murder Case: कोरबा में नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सराफा व्यापारी के घर में घुसकर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे व्यापारी की मौत हो गई। बदमाश घर से कार भी लूटकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

कोरबा शहर के एसएस प्लाजा में अमृता ज्वेलर्स की दुकान है। इसके संचालक गोपाल राय सोनी, कोरबा लालूराम कालोनी में रहते हैं। रविवार को गोपाल राय के पुत्र सराफा दुकान में थे। घर में गोपाल राय और उनकी पत्नी मौजूद थी। इस बीच रात लगभग 9:40 बजे बदमाश गोपाल राय के घर पहुंचे। बदमाशों का गोपाल से सामना हुआ। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और बदमाशों ने गोपाल राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गोपाल राय जमीन पर गिर गए। हमलावर गोपाल राय की क्रेटा कार लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी बोलीं- पत्रकार मुकेश हत्याकांड में हो सख्त कार्रवाई… खाने पर बुलाकर की हत्या, अब तक 3 की गिरफ्तारी

पत्नी के शोर मचाने पर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। घायल गोपाल को कोरबा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शहर में तेजी से फैली और व्यापारी के घर के बाहर देर रात तक लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हमलावर कौन थे और कहां के रहने वाले थे, यह अभी (Korba Murder Case) स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या दो थी। उन्होंने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है।


बड़ी खबरें

View All

कोरबा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग