30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआईसी का सर्वर सुस्त

सरकारी दफ्तरों में एनआईसी (नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर) का सर्वर साथ नहीं दे रहा है। एक दिन में होने वाला काम सप्ताह में भी पूरा नहीं हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Mar 14, 2016

server dull

NIC server dull

कोरबा
. सरकारी दफ्तरों में एनआईसी (नेशनल इंफारमेटिक्स सेंटर) का सर्वर साथ नहीं दे रहा है। एक दिन में होने वाला काम सप्ताह में भी पूरा नहीं हो रहा है। आलम यह है कि जमीन की नकल लेने और देने में पसीना छूट रहा है। जाति और निवास बनाने में भी परेशानी हो रही है।सरकार ने जरूरतमंदों को जमीन का खसरा, बी- वन और नक्शा देने के लिए ऑनलाइन भुइयां कार्यक्रम लागू किया है।


नियम के अनुसार आवेदक को एक दिन में बी-वन, नक्शा और खसरा जारी करना है, लेकिन सर्वर की रफ्तार काफी सुस्त है। एक दिन में मिलने वाली नकल चार दिन में भी नहीं मिल रही है। परेशानी कोरबा में ही नहीं बल्कि पाली, पोड़ी उपरोड़ा और करतला में हो रही है। परेशानी इतनी अधिक है कि सर्वर में गड़बड़ी की गंंूज रायपुर तक सुनाई देने लगी है।


ऑफ लाइन काम बंद

भुइयां कार्यक्रम के तहत तहसील कार्यालयों से पहले ऑफ लाइन नक्शा, खसरा और बी- वन जारी होता है। सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। एनआईसी के जरिए ऑन लाइन जारी किया जा रहा है। इससे सर्वर पर अधिक लोड पड़ रहा है। सर्वर हेंग हो रहा है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते परेशानी बढ़ रही है।


रिकार्ड सुधारने में मशक्कत

भुइयां कार्यक्रम के तहत ऑन लाइन रिकार्ड का सुधार भी किया जा है। सर्वर की सुस्त चाल से राजस्व रिकार्ड में सुधार करने वाले पटवारी भी परेशान हैं। इनका दर्द है कि साइट हेंग होने डाटा डिलिट हो रहा है। रिकार्ड सुधारना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें

image