7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba Road Accident : ट्रेलर ने बाइक को कुचला, 200 मिटर तक युवक को घसीटते ले गया… दर्दनाक मौत

Road Accident : बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम शुक्लाखार के पास शनिवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
road_accident_.jpg

CG Road Accident : बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम शुक्लाखार के पास शनिवार शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चैतमा कांजीपानी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उसका नाम समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ था। बताया जाता है कि शुक्लाखार पेट्रोल पंप के पास एक बाइक से दो युवक अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मारा। युवक सड़क पर गिर गए। एक युवक ट्रेलर के पहिए में फंस गया।

यह भी पढ़ें : असीम राय के हत्यारे बप्पा गांगुली पर एक और FIR दर्ज, पट्टे वाली जमीन लोगों को बेचकर वसूले लाखों रूपए

उसे घसीटते हुए चालक लगभग 200 मीटर दूर तक ले गया। जब तक चालक गाड़ी रोकता बाइक सवार युवक की सांसे उखड़ने लगी थी। उसने कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को कटघोरा अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक एक रामायण मंडली के सदस्य बताए जाते हैं जो किसी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सरकार ने दी बड़ी जानकारी, कल से करें आवेदन

इस बीच शनिवार की शाम लगभग 6.30 बजे शुक्लाखार पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर सीजी-15एसी-4088 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। हादसे की सूचना मिलने पर बांकीमोंगरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर का ड्राइवर और इसमें बैठा एक युवक नीचे नहीं उतर रहा था। पुलिस के आने पर दोनों को नीचे उतारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।