Korba Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के चलते स्थित एक राखड़ बांध अचानक टूट गया, जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बांध के टूटने से राखड़ युक्त पानी का सैलाब गांव में घुस आया, जिससे लोगों को जान बचाकर घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
Korba Video: ग्रामीणों ने सीएसईबी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सीएसईबी (छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) प्रबंधन की लापरवाही और रखरखाव में कमी के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी बांध की स्थिति को लेकर कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज किया।