17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु गद्दी धाम पताढ़ी के तीन दिवसीय सतनाम मेले में उत्साह

पताढ़ी धाम में सतनाम मेला का शुभारंभ

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Feb 12, 2019

पताढ़ी धाम में सतनाम मेला का शुभारंभ

गुरु गद्दी धाम पताढ़ी के तीन दिवसीय सतनाम मेले में उत्साह

कोरबा. सतनामी समाज द्वारा स्थापित गुरु गद्दी धाम पताढ़ी में तीन दिवसीय सतनाम मेला का शुभारंभ किया गया। इसमें रामपुर के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर शामिल हुए। इस अवसर पर गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण, नारियल अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पंडित रतन लाल रत्नाकर द्वारा आरती गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु गद्दी धाम के संस्थापक आत्माराम पन्ना ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उरगा पंचायत के सरपंच सम्मेलाल जगत, सतनामी कल्याण समिति कुसमुण्डा के अध्यक्ष वीरेंद्र टण्डन एवं मीडिया प्रमुख सुरेन्द्र कुमार खुंटे, पताढ़ी धाम के संस्थापक देवचरण कुर, पंडित रतन लाल रत्नाकर, जवाहर लाल डहरिया, आसीन थे।

सौ गवां सतनामी समाज मुख्यालय पताढ़ी के अध्यक्ष खोलबहरा रत्नायका, उपाध्यक्ष सुरेश महिलांगे रोशन खाण्डे ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर का शाल, श्रीफल एवं पुष्पाहार से स्वागत किया। धाम के संस्थापक सदस्य आत्मा राम पन्ना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संचालक परदेशी धैर्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 27 अप्रैल 2006 से गुरु गद्दी धाम पताढ़ी में अखण्ड ज्योति प्रज्वलित हो रही है, पंडित रतन लाल रत्नाकर अपनी सेवा नि:स्वार्थ भाव से दे रहे हैं। सतनामी समाज के एक सौ गांव मिलकर इस मेले का आयोजन करते हैं। यह मेला 10, 11 एवं 12 फरवरी तक तीन दिन तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पताढ़ी धाम के पुजारी एवं गुरु घासीदास कैलेण्डर के रचयिता पंडित रतन लाल रत्नाकर को समाज के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल भेंट कर पुष्पाहार से सम्मानित किया ।

इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए हुए पंथी नृत्य दल ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कटबितला गाँव से आए राउत नाचा के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर ने घासीदास बाबा को समस्त मानव समाज के लिए प्रेरणादायी कहा । गुरु जी ने मानव मानव एक है का संदेश देकर तत्कालीन मानव समुदाय की दूरियों को कम किया।