17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

कोरबा में बड़ा हादसा! नहर में गिरी पिकअप, 2 बच्चे और 3 महिलाएं पानी में बहे… देखें VIDEO

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया, जिससे वाहन में सवार 2 बच्चे और 3 महिलाएं पानी में बह गए।

Google source verification

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हो गया है। उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप वाहन नहर में गिर गया, जिससे वाहन में सवार 2 बच्चे और 3 महिलाएं पानी में बह गए। इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार सभी लोग सक्ती जिले के ग्राम रेडा से मुकुंदपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद से बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास जमा हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बहने वालों की तलाश की जा रही है।