3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की महिला की हत्या, इस वजह से महिला थी परेशान…

Murder Case: बांसबाड़ी में बरामद महिला की लाश की शिनाखती हो चुकी है। इस मामले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरी महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की महिला की हत्या, इस वजह से महिला थी परेशान...

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की महिला की हत्या, इस वजह से महिला थी परेशान...

कोरबा. एक महिला ने दूसरी महिला से उधार में रकम ली थी। बार-बार तकादा करने से परेशान महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उधार देने वाली महिला की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
चार दिन पूर्व रजगामार पुलिस ने छुईढ़ोढा बांस बाड़ी में एक महिला की लाश बरामद की थी। महिला की पहचान नहीं हो रही थी। बाद में पुलिस को पता चला कि महिला बुधवारी खपराभट्ठा निवासी ललिता शर्मा 48 वर्ष है।

Read More: वेरिफिकेशन के लिए थाना पहुंची महिला से आरक्षक ने कहा- तुम्हारी परफ्यूम बहुत अच्छी है, ये सुनते ही बिफरी महिला, किया ये काम...

महिला के परिजनों ने बताया कि वह लोगों को उधार में पैसे देती थी। कुछ माह पूर्व ललिता शर्मा ने खरमोरा में रहने वाली गुरुवारी बाई नायक को उधार में 35 हजार रूपए दी थी। इसे लेने के लिए वह बार-बार अटल आवास जाती थी। जहां उसका हर बार गुरुवारी बाई से विवाद होते रहता था। इससे तंग आकर गुरुवारी बाई अपने प्रेमी वीरेन्द्र मिश्रा के साथ मिलकर ललिता की हत्या की योजना बनाई। गुरुवारी बाई और वीरेन्द्र मिश्रा ने ललिता शर्मा को पैसे देने के नाम पर वीरेन्द्र मिश्रा के ही ऑटो में रजगामार के छुईढ़ोढा बांस बाड़ी लेकर पहुंचे। जहां दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में उपयोग किए गए डंडा, पत्थर व ऑटो को छिपा दिया गया था। पुलिस ने दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Chhattisgarh News