25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपका के ड्राइवर की लूट की नीयत से रतनपुर में हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

- दीपका का निवासी था मृत ड्राइवर

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 04, 2018

दीपका के ड्राइवर की लूट की नीयत से रतनपुर में हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

दीपका के ड्राइवर की लूट की नीयत से रतनपुर में हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, दो अभी भी फरार

कोरबा/बिलासपुर. लूटपाट की नीयत से एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को शराब पिलाई। १० हजार रुपए नहीं मिलने पर बदमाशों ने ट्रक चालक की पीट पिटकर हत्या कर दी। मारकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभी तक छह आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मृत ड्राइवर दीपका का निवासी था।

कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दर्रीपारा बाइपास के पास करीब आधा दर्जन युवक मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग रहे थे। उनमें से एक किशोर और एक युवक को पकड़ा लिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दर्रीपारा स्थित तालाब के पास झाडियों में एक युवक घायल अवस्था में बेहोश पड़ा था। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पकड़े गए 16 वर्षीय किशोर व अजीत कुमार ( 28) को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ करने पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी।

Read More : सियासत में लेफ्ट राइट का खेल- चुनाव में हावी इंटक की गुटबारी, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर सामने आया कोयला मजदूर संघ

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकाश सोनवानी( 25) ग्राम कलमीटार, आशीष( 18) दर्रीपारा, अजीत कश्यप ( 28) करैहापारा, विकेश उर्फ विक्की बंजारे( 21) कलमीटार, अनूप राज ( 43) खंडोबा बाइपास और खंडोबा बाइपास में रहने वाले १६ साल के किशोर को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ साजिस के तहत ड्राइवर को रोककर लूट की नीयत से मारपीट कर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

लूटपाट की नीयत से पिलाई शराब
पूछताछ में आरोपी किशोर और अजीत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात और उनके साथी प्रकाश सोनवानी , आशीष, विकेश और अनूपराज रतनपुर बाइपास पर थे। ट्रक सीजी 15 एसी 5448 का चालक कोयला लोड ट्रक को लेकर बाइपास पर पहुंचा था। प्रकाश ने कोयला लोड ट्रक चालक आदित्य पिता अंतूलाल देवांगन ( 24) निवासी दीपका, जिला कोरबा के पास रकम होने की संभावना व्यक्त कर करते हुए लूटपाट की योजना बनाइर्द। अनूप ने चालक आदित्य को शराब पिलाने के लिए राजी किया और तालाब के पास लेजाकर शराब पिलाई। नशा होने पर सभी ने आदित्य से रकम की मांग की। उसने रकम नहीं होने की बात कही। रकम नहीं देने पर सभी ने ड्राइवर के कपड़े उतारे और लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया। घायल की ड्राइवर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले। दो बदमाशों को पकड़ लिया।