26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pm Awas Yojana: पीएम आवास योजना में लापरवाही, 6 आवास मित्रों की गई नौकरी

Pm Awas Yojana: आवास मित्रो की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इसके साथ ही योजना के कार्यों में न्यून प्रगति होने पर 13 आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Love Sonkar

Apr 26, 2025

PM आवास बनाने में हो रही दिक्कत! जमीन, आधार में सुधार जैसी मिलीं 68 शिकायतें, जानें पूरी खबर..

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के छह आवास मित्रो की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इसके साथ ही योजना के कार्यों में न्यून प्रगति होने पर 13 आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना से वंचित पात्र परिवारों का सर्वे जारी, इस तारीख तक जुड़ सकेंगे नाम…

कलेक्टर अजीत वसंत ने जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सद्भावना भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली थी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए कहा था। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की बात कही थी। इस मामले में सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा ने समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले तथा कार्यों में न्यून प्रगति और लापरवाही बरतने वाले आवास मित्र शत्रुहन सिंह क्लस्टर आमाटिकरा, पुरुषोत्तम सिंह क्लस्टर जामकछार, सरवन कुमार क्लस्टर कोडगार, दिनेश कुमार क्लस्टर नवापारा, नीलावती क्लस्टर पोड़ी खुर्द, सुलक्षणा क्लस्टर पिपरिया को आवास मित्र के पद से तत्काल सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

मनहरण दास क्लस्टर मल्दा को पंच निर्वाचित होने पर तथा लेखराम अहीर क्लस्टर चंद्रोटी को उपसरपंच निर्वाचित होने पर आवास मित्र के पद से तत्काल सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही आवास के कार्यों में न्यून प्रगति वाले 13 आवास मित्रों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।