24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर चाची को अकेली पाकर भतीजे ने ताबड़तोड़ डंडे से किया वार, तड़प कर हो गई मौत

Korba Crime News: भतीजे ने चाची के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। घटना के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Nephew attacked aunt's head several times with stick, died Korba News

भतीजे ने चाची के सिर पर डंडे से किए कई वार, मौत

CG Crime News: कोरबा। घरेलू विवाद में भतीजे ने चाची के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। घटना के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।

घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम नकिया की है। नकिया में रहने वाले सरोज बाई 36 वर्ष के घर के पास में ही उसके भतीजे समार साय मंझवार का परिवार रहता है। समार साय मंझवार की पत्नी मानकुंवर के साथ सरोज बाई का पुराना विवाद चल रहा है। 30 जुलाई को (CG Crime News) मानकुंवर घर नहा रही थी इसी बीच सरोज ने पीछे से आकर डंडे से एक-दो बार मानकुंवर को मार दिया था। समार साय जब काम करके वापस लौटा तो उसे मानकुंवर ने बताया कि चाची ने उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़े: रिश्ते को किया कलंक: मिस्ड कॉल से बने सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

इससे बौखलाए समार साय सीधे अपनी चाची सरोज बाई के घर पहुंचा जहां उसके सिर पर डंडे से कई ताबड़तोड़ वार कर दिया। उस वक्त सरोज बाई घर पर अकेली थी। शाम को उसके पति और ननद काम करके वापस लौटे तो सरोज ने बताया कि समार साय (Korba Crime News) ने उसके सिर पर डंडे से मारा है। तब से उसके सिर पर दर्द हो रही है। कुछ घंटे बाद ही सरोज की घर पर मौत हो गई। थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: बॉयज हॉस्टल में युवक ने आदिवासी छात्रा के साथ की जमकर मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद कैंपस में हंगामा....अधीक्षक सस्पेंड