
भतीजे ने चाची के सिर पर डंडे से किए कई वार, मौत
CG Crime News: कोरबा। घरेलू विवाद में भतीजे ने चाची के सिर पर डंडे से कई वार कर दिए। घटना के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।
घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम नकिया की है। नकिया में रहने वाले सरोज बाई 36 वर्ष के घर के पास में ही उसके भतीजे समार साय मंझवार का परिवार रहता है। समार साय मंझवार की पत्नी मानकुंवर के साथ सरोज बाई का पुराना विवाद चल रहा है। 30 जुलाई को (CG Crime News) मानकुंवर घर नहा रही थी इसी बीच सरोज ने पीछे से आकर डंडे से एक-दो बार मानकुंवर को मार दिया था। समार साय जब काम करके वापस लौटा तो उसे मानकुंवर ने बताया कि चाची ने उसके साथ मारपीट की।
इससे बौखलाए समार साय सीधे अपनी चाची सरोज बाई के घर पहुंचा जहां उसके सिर पर डंडे से कई ताबड़तोड़ वार कर दिया। उस वक्त सरोज बाई घर पर अकेली थी। शाम को उसके पति और ननद काम करके वापस लौटे तो सरोज ने बताया कि समार साय (Korba Crime News) ने उसके सिर पर डंडे से मारा है। तब से उसके सिर पर दर्द हो रही है। कुछ घंटे बाद ही सरोज की घर पर मौत हो गई। थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Published on:
02 Aug 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
