2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 पारा-टोलों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नहीं, बैंक नहीं खोल रहे अपनी ब्रांच

CG News: सामाजिक पेंशन की राशि तक लेने शहर आना पड़ रहा ।

2 min read
Google source verification
200 पारा-टोलों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नहीं, बैंक नहीं खोल रहे अपनी ब्रांच

200 पारा-टोलों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट नहीं, बैंक नहीं खोल रहे अपनी ब्रांच

कोरबा। CG News: जिले के पांचों ब्लॉक में सबसे अधिक कोरबा, पाली, पोड़ीउपरोड़ा और करतला के गांव में नेटवर्क नहीं है। सुदूर पहाड़ी अंचलों में नेटवर्क नहीं होने से डायल 112, 108 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों पर फोन करने के लिए ग्रामीणों को कई किमी चलकर दूसरी जगह जाना पड़ता है। गांव में बैंकिंग सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को हर महीने शहर आना पड़ता है। तीन सौ से साढ़े तीन सौ रूपए की हर महीने की पेंशन के लिए ग्रामीणों को सौ रूपए तक खर्च करने पड़ते थे। कई बार बैंकों में सर्वर डाउन या राशि नहीं होने से दोबारा आने पर और पैसे खर्च हो जाते थे।

यह भी पढ़ें: Sports News : 11 तीरंदाजों का हुआ राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन

ब्लॉकवार प्रभावित गांव के नाम

पोड़ीउपरोड़ा : बंजारी, बरबसपुर, बीजाडांड, चंद्रोटी, चोटिया, दुल्लापुर, गड़रा, जल्के, कर्रीनती, कुरता, लाद, लालपुर, पोड़ीकला, साखो, पुटीपखना, सासिन, सरभोंका, अरसिया, धजाक, खोडरी

करतला : पटरापाली, टेंगामार, सुअरलोट

कोरबा : बालसेंघा, बासिन, भटगांव, छिरहुट, जाटाडांड, करीजहरिया, कोडियाघाट, लेमरू, परसाखोला, पेंड्रीडीह, रांपा, सिमकेेदा, तवानारा, कटबितला, पतरापाली, डुमरडीह, नकिया

पाली : बोंदकछार, बोकरमुड़ा, लीमपानी, रतखंडी, रोहनीडीह, सपलवा, उड़ान, छिंदपानी, कोडार, जेमरा, रामकछार।
कोरबा जिले के दो सौ गांव नेटवर्क विहीन हैं। नेटवर्क नहीं है इसलिए बैंक अपनी ब्रांच नहीं खोल रहे हैं। प्रशासन ने इन दो सौ गांव के बीच 51 कलस्टर बनाया था। हर कलस्टर में एक बैंक की शाखा शुरु करने की योजना थी, लेकिन यह परवान नहीं चढ़ सकी। अब स्थिति ये है कि सामाजिक पेंशन की राशि तक लेने के लिए ग्रामीणों को शहर आना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: जोगी कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मदीवारों की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला मौका

चार ब्लॉक में खुलनी थी बैंकों की 51 शाखाएं

जिले के चार ब्लॉक करतला, कोरबा, पाली, पोड़ीउपरोड़ा में बैंकों की शाखाएं शुरु की जानी थी। सबसे अधिक पोड़ीउपरोड़ा में 20, कोरबा में 17, पाली में 11 और करतला में तीन जगह बैंकों के ब्रांच खुलने थे, लेकिन जब बैंकों ने क्षेत्र का दौरा किया तो पता चला कि वहां नेटवर्क ही नहीं है। ऐसे में बैंकिंग सुविधा शुरु नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: नागपुर में 58 साल से रामलीला का मंचन

कई गांव में टावर लगे, लेकिन आज तक चालू नहीं

पांच साल पहले ऐसे अंचलों में मोबाइल टावर लगे, लेकिन आज तक वे टावर शुरु नहीं हो सके। ग्रामीण अब मोबाइल नहीं चला सकते। पीडीएस का काम मैन्यूअल किया जा रहा है। हर कार्य में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2023 : दशहरे पर मिट्टी से बने रावण के पुलते का करते हैं वध