
कोरबा . ऊर्जाधानी में भूजल स्रोत की चिंताजनक स्थिति को ठीक करने के लिए प्रशासन ने इसका दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई के लिए कमेटी बनाई है। कार्रवाई से पहले भू-जल स्रोत का दुरुपयोग करने वाले उद्योगों को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद जल्द ही कार्रवाई करने के संकेत मिल हैं।
लगातार प्रदूषित हो रहे भू-जल स्रोत की स्थिति को संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तहसीलदार की अध्यक्षता में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त समिति गठित की है। इस समिति को तत्काल भूमिगत जल स्रोतों को सील करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई मुख्य सचिव द्वारा कलक्टर को लिखे पत्र के बाद शुरू हुई है। रजगामार रोड औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित लगभग सभी भू-जल स्रोत का उपयोग करन वाले उद्यमियों को नोटिस जारी किया गया हे। जिसकी मोहलत भी अब पूरी हो चुकी है।
अनुमति होने की स्थिति में इसे प्रस्तुत करने के आदेश
रजगामार रोड औद्योगिक परिक्षेत्र में जिनके द्वारा भू-जल स्रोत को प्रदूषित किया जा रहा है। उन सभी की छानबीन पूर्व में ही की जा चुकी है। शासन स्तर से कार्रवाई के निर्देश के साथ ही सभी की सूची कलक्टर को भेजी गई है। सूची में दर्ज ३० से ३५ उद्योगों में से किसी ने भी औद्योगिक प्रयोजन के लिए भू-जल स्रोत का उपयोग किए जाने की अनुमति अब तक नहीं ली है। प्रशासन ने इन्हें नोटिस जारी कर किसी तरह की अनुमति होने की स्थिति में इसे प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। हालांकि प्रशासन को भी पता है किसी के पास भी अनुमति नहीं है। इसलिए इस मामले में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही ऐसे सभी भू-जल स्रोतों को सीज किया जा सकता है।
कलक्टर द्वारा जारी आदेश में इस कार्रवाई के लिए कोरबा तहसीलदार को अध्यक्ष, पीएचई के एसडीओ को सचिव और पांच पुलिस बल को समिति में शामिल किया है। आदेश में कहा गया है कि औद्योगिक प्रयोजन से भूमिगत जल के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्यवाई करें। तत्काल ऐसे स्रोतों को सीज किया जाए।
-भू-जल स्रोतों का दुरुपयोग करने वाले सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर कोई अनुमति होने की स्थिति में इसे प्रस्तुत करने को कहा गया है। हालांकि इनके पास अनुमति नहीं होने की जानकारी प्रशासन के पास है। नोटिस में दिया समय अब पूरा हो चुका है। जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी- टीआर भारद्वाज, तहसीलदार कोरबा
Published on:
27 Apr 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
