29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Impactful News- अब मांगेंगे एक्सप्रेस ट्रेन साथ ही टिकट घर को चालू कराना रहेगी प्राथमिकता

कोरबा विकास समिति की बैठक

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 03, 2018

कोरबा विकास समिति की बैठक

कोरबा विकास समिति की बैठक

कोरबा . बुधवार को हुई कोरबा विकास समिति की बैठक में कई पहलुओं पर रणनीति तैयार की गई। कोरबा से रायपुर तक एक्सप्रेस ट्रेन, उद्घाटन के बाद बंद हुए पिटलाइन, सेकेंड एंट्री को चालू कराने के साथ कई अन्य मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिलेगा। वहीं कोरबा में रेलवे की कई सुविधाओं को लेकर भी सीएम को मांग पत्र सौंपा जाएगा।


तिलक भवन में आयोजित कोरबा विकास समिति की बैठक मेंं यह तय किया गया कि कोरबा से रायपुर तक एक्सप्रेस ट्रेन की सबसे अधिक जरूरत है। पूर्व में इंटरसिटी के बंद होने के बाद लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई है।

सुबह रायपुर जाकर शाम तक लौटने के लिए एक्सप्रेस टे्रन की जरूरत है। इसके अलावा कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में शुरू हुए पिटलाइन को बंद कर दिया गया है। वहीं आधे शहर की सबसे बड़ी जरूरत सेकेण्ड एंट्री को कुछ माह ही बंद कर दिया गया था। लोगों को सेकेंड एंट्री में किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। रेलवे द्वारा लाखों रूपए खर्च करने के बाद भी इस महत्वपूर्ण सुविधा को बंद कर दी गई है। इसके अलावा शहर में कई जगह संचालित टिकट घर को भी बंद कर दिया गया। जो यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा थी। लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाता था।

बैठक में तय किया गया कि इन सभी मांग को लेकर कोरबा विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द डीआरएम से मिलेगा। वहीं कोरबा से अन्य बड़े शहरों के यात्री टे्रनों के लिए जिले के चारों विधायक, सांसद, समिति के सदस्य का दल सीएम से मिलने जाएगा। जहां इसकी मांग रखी जाएगी।


बुधवार को हुई बैठक में विधायक जयसिंह अग्रवाल, मुरलीधर माखीजा, पूर्व निगम आयुक्त अशोक शर्मा, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, बस मालिक संघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, कमलेश यादव, राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी सहित अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित थे।


कलेक्टर को सौंपा जाएगा धन्यवाद ज्ञापन
समिति द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा जाएगा। दरअसल कलेक्टर की मध्यस्था में त्रिपक्षीय वार्ता की गई थी। जिसमें रेलवे पर यात्री टे्रनों को चालू करने के लिए दबाव बना। और रेलवे ने ट्रेनों को चालू किया।