22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सक्षम व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज के उत्थान के लिए खर्च करे तो सही मायने में देश का होगा नवनिर्माण : एसपी

लायंस क्लब ऑफ कोरबा, कोरबा एवरेस्ट, लायनेस क्लब एवं लियो क्लब कोरबा सिटी का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 25, 2018

सक्षम व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज के उत्थान के लिए खर्च करे तो सही मायने में देश का होगा नवनिर्माण : एसपी

सक्षम व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज के उत्थान के लिए खर्च करे तो सही मायने में देश का होगा नवनिर्माण : एसपी

कोरबा. लायंस क्लब ऑफ कोरबा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लॉयनेस क्लब ऑफ कोरबा एवं लियो क्लब कोरबा सिटी का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह लायंस हॉयर सेकेण्डरी स्कूल टीपी नगर कोरबा में संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में यह भ्रांति रहती है कि क्लब सिर्फ मनोरंजन का साधन होता है लेकिन यहां आकर पता चला कि लायंस क्लब ऑफ कोरबा के रचनात्मक कार्यों से समाज की दिशा तय हो रही है।

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ कोरबा सक्षम व्यक्तियों का संगठन है और सक्षम व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा समाज के उत्थान के लिए खर्च कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा यदि सब सक्षम व्यक्तियों पर आ जाएं तो सही मायने में पीडि़त व्यक्तियों को लाभ मिलेगा और सही मायने में देश का नवनिर्माण होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को सेल्युट जो समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

Read More : Photo Gallery : मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा है, हर प्राणी के प्रति दया भाव होना चाहिए : उर्मिला गुप्ता

गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक जेपी द्विवेदी ने कहा कि मुझे पहली बार ऐसी संस्था में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है जो पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जानी जाती है। मैंने लायंस क्लब का ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया तब पता चला कि समाज सेवा क्या चीज होती है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम इस संस्था ने किया है वह मील का पत्थर है वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य हुए हैं। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि लॉयन राजकुमार अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया और कहा कि हमारा प्रयास ऐसा होता है जिसमें अधिक से अधिक गरीब तबके के लोगों को फायदा मिले। उन्होंने खरहरकुड़ा में संचालित लायंस पब्लिक स्कूल सहित अन्य प्रकल्पों का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह लायंस क्लब ऑफ कोरबा रचनात्मक कार्यों को क्रियान्वित कर रहा है। कार्यक्रम को पीडिजी बसंत मिश्रा, व्ही.डिजी-2 लॉयन जेपी अग्रवाल, रीजन चेयरमेन लॉयन महेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

बिलासपुर क्लब से आए पीडिजी लॉयन अरूण अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को सेवा की शपथ दिलायी। वे एक प्रखर वक्ता भी हैं जिन्होंने लॉयनवाद की पाठशाला में समाज सेवा के टिप्स बताए। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नूतन राजवाड़े, सचिव रजनीश निषाद, कोषाध्यक्ष प्रमेश चंदेल, गजेन्द्र राठौर, डॉ. संजना सक्सेना, सुधीर सक्सेना, लॉयनेस रश्मि श्रीवास, सचिव मनीषा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोषी अग्रवाल, लियो आनंद गोयल, प्रतीक अग्रवाल, भावेश अग्रवाल सहित लॉयन मधुलता राजवाड़े, कामायनी दुबे, प्रेमलता अग्रवाल, सुमन सोनी, अनिमा प्रसाद, भोजराम राजवाड़े, राकेश अग्रवाल, रोहित राजवाड़े, टीआर राजवाड़े, सुभाष अग्रवाल, अमरेश सिंघानिया, मीना अग्रवाल, कांता अग्रवाल, मधुलता पाण्डेय, संगीता सक्सेना, चंदेल, वीणा अग्रवाल, मीना सिंह, आकाश अग्रवाल, अजय धनोंदिया, डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, विजय चक्रवर्ती, राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), पवन शर्मा, व्हीएन मुखर्जी, एव्ही प्रसाद, डॉ. जयपाल सिंह सहित काफी संख्या में लॉयन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लॉयन संतोष खरे ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने लायंस क्लब की डायरेक्टरी का विमोचन किया।

पुलिस जवानों का नि:शुल्क रक्त परीक्षण
एसपी मयंक श्रीवास्तव की अपील पर लायंस ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी लैब में पुलिस जवानों का मुफ्त में खून जांच एवं लैब में अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराने की घोषणा लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने की।