
जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत का मामला
कोरबा. एसईसीएल की बगदेवा खदान में जहरीली गैस के रिसाव से हुई माइनिंग सरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रबंधन पर मजदूरों की गैर इरादतन हत्या का आरोप है।
केस कटघोरा थाने में दर्ज किया गया है। थानेदार रमेश पांडे ने बताया कि एसईसीएल बगेदवा खदन प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा ३०४ ए (गैर इरादतन हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है। अभी किसी भी अफसर को नामजद आरोपी नहीं बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद प्रबंधन से जुड़े अफसरों को नामजद आरोपी बनाया जाएगा।
१९ दिसंबर की शाम एसईसीएल की बगदेवा खदान में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हुई थी। इसमें माइनिंग सरकार लक्ष्मीकांत जगत, बारुद कैरियर रामाधर और जनरल मजदूर अजय कुमार दुबे की मौत हो गई थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया है।
ऑक्सीजन सामान्य से कम
खान राहत एवं बचाव दल ने बगदेवा खदान से गैस की सेंपल लेकर सुराकछार बलगी परियोजना की प्रयोगशाला में जांच कराई थी। इसमें घटना के समय कार्य स्थल पर ऑक्सीजन की मात्रा २.८ फीसदी, कार्बन डाई ऑक्साइड ३.९५ फीसदी और नाइट्रोजन ९३.२४ फीसदी मिली थी। माइनिंग सरदार सहित तीनों कर्मचारियों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया गया था।
अब तक ये हुई कार्रवाई
खान दुर्घटना के बाद एसईसीएल सीएमडी एपी पंडा ने बगदेवा के सीनियर मैनेजर माइनिंग राधेलाल सिन्हा और डिप्टी मैनेजर पेनल इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों को कोरबा एरिया मुख्यालय अटैच किया गया है।
डीजीएमएस की रिपोर्ट का इंतजार
दुर्घटना की जांच खान सुरक्षा महानिदेशालय कर रहा है। जांच पर एसईसीएल प्रबंधन की नजर है। प्रबंधन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
Published on:
20 Dec 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
