21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर

कोरबा. नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर के शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रही है। इस विद्यालय में दो शिक्षक व प्रधान पाठक की पदस्थापना है, लेकिन एक शिक्षक कुछ समय से अवकाश पर हैं, एक अन्य शिक्षक लंबे समय से मुख्यालय में अटैच है।

less than 1 minute read
Google source verification
पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर

एक माह पहले ही तत्कालीन कलेक्टर ने जिला शिक्षा विभाग को अटैच शिक्षकों को बहाल कर विद्यालय में पदस्थापना के निर्देश दिए थे, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। इस स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 48 है। स्कूल एकल शिक्षकीय होने की वजह से प्रधान पाठक अब एक कक्ष कक्षा पहली से तीसरी और दूसरे कक्षा में कक्षा चौथी से पांचवीं के विद्यार्थियों को एक साथ अध्ययन करा रहे हैं। इस अव्यवस्था से विद्यार्थियों को पाठॺक्रम समझने में दिक्कतें आ रही है। बावजूद इसके समस्या को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। यह स्थिति शहरी क्षेत्र के विद्यालय की है। इसी तरह कई और एकल शिक्षकीय स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं है।

बैठक में जाने पर दे देते हैं छुट्टी

विद्यालय एकल शिक्षकीय है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से कई बार बैठक की जाती है, इस दौरान प्रधान पाठक की ओर से विद्यार्थियों को समय से पहले छुट्टी दे दी जाती है। इसके बाद विद्यालय में ताला लगाकर बैठक पर पहुंचते हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रधान पाठक ने बताया कि इस संबंध में विभाग को अवगत कराया गया है।