
कोरबा . चुनावी वर्ष में दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी एक-दूसरे कि टिकट काटने की जुगत में लगे हुए हैं। हमने तो प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। ये अंतर है, हमारी और अन्य राजनैतिक दलों में। उक्त बातें जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय प्रभारी धर्मजीत सिंह ने प्रेसवार्ता में व्यक्त किया।
कोरबा व कटघोरा में प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने के बाद रामपुर और पाली तानाखार में प्रत्याशी चयन के प्रश्न पर धर्मजीत ने कहा कि इस विषय में फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। चर्चा चल रही है, इन दोनो विधानसभाओं में भी प्रत्याशियों के नाम घोषि कर दिए जाएंगे।
जोगी के नेतृत्व में होगा बड़ा आंदोलन
धर्मजीत सिंह ने कहा कि कोरबा के लोग प्रदूषण सहकर देश-प्रदेश को रौशन करते हैं। इंटसिटी एक्सप्रेस को बंद किया जाना कोरबा की जनता से बड़ा धोखा है। पूर्व सांसद ने इसे चुनाव तक चलवाया और फिर वह बंद हो गई। जबकि वर्तमान सांसद इसे चार साल में शुरू नहीं करा सके हैं। यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है। जब तक किसी शहर का सीधा संपर्क राजधानी से नहीं होगा। वहां का विकास भी तेजी से होना संभव नहीं है। खाद कारखाने के लिए सांसद द्वारा किए प्रयासों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब लग रहा है कि यह भी केवल जुमलेबाजी ही थी। इसलिए हम खाद कारखाने को लेकर भी सरकार का रूख जानना चाहते हैं। कोरबा जिले से रायपुर व बिलासपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को पुल के मरम्मत कार्य के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। जबकि मालगाडिय़ों को परिचालन इसी पुल से किया जा रहा है। जनता कांग्रेस की तरफ से हम मांग करते हैं कि इन स्थगित ट्रेनों को तत्काल शुरू किया जाए। इसके लिए जनता कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। लेकिन फिलहाल आंदोलन कि तिथि तय नहीं है। इस विषय में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
घोषणापत्र के लिए हो रही रायशुमारी
धर्मजीत ने आगे बताया कि जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र तैयार किया जाना है। इसके लिए लोगों से रायशुमारी की जा रही है। जिसके बाद ही इसका अंतिम प्रारूत तैयार होगा। कोरबा जिले में हाथी अभयारण्य से लेकर औद्योगिक प्रदूषण की समस्या है। मेडीकल कॉलेज के अलावा जिले को अच्छे इलाज के लिए चिकित्सकों की भी आवश्यकता है।
जोगी के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
धर्मजीत ने आगे बताया कि २९ अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। इसके लिए एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का लक्ष्य तय किया गया है। सभी एक साथ एकत्र होकर जन्मदिन मनाएंगे।
Published on:
18 Apr 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
