29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति को स्वच्छ करने युवा, ईमानदार व स्वच्छ छवि के लोग संकोच छोड़ कर आएं आगे : शास्त्री

राजनीतिक शुचिता के लिए पत्रिका समूह की ओर से चलाया जा रहा महाअभियान बहुत ही समसामयिक है। इससे राजनीति में निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आएगा।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Apr 26, 2018

राजनीति को स्वच्छ करने युवा, ईमानदार व स्वच्छ छवि के लोग संकोच छोड़ कर आएं आगे : शास्त्री

कोरबा . राजनीति में अपराधी बढ़ रहे हैं और उनके राजनीति में प्रवेश करने से अपराध भी तेजी से बढ़ा है। इसका दुष्परिणाम आज देश व समाज दोनों को भुगतना पड़ रहा है। राजनीति के माहौल को देखते हुए समाज के अच्छे व ईमानदार लोग धीरे-धीरे राजनीति से दूर होते गए और अब आगे ईमानदार राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं हैं।

यह कहना है कि ऊर्जाधानी के ज्योतिषी पंडित मूल चंद्र शास्त्री का। उन्होनें कहा कि राजनीति में अपराधीकरण को अब बेहद जरूरी है। ऐसा करके ही राजनीति को शुद्ध किया जा सकता है और इसे पुन: समाजसेवा का एक माध्यम बनाया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि समाज के युवा, ईमानदार व स्वच्छ छवि के लोग संकोच छोड़ कर आगे आएं और धनबल व अपराध के सहारे राजनीतिक वर्चस्व कायम करने वालों को बाहर करें। समाज भी अपराध प्रभावित राजनीति से त्रस्त हो चुका है। अपराधीनुमा राजनेता सिर्फ अपने फायदे देखते हैं, जनता से इनका कोई सरोकार नहीं होता है। राजनीतिक शुचिता के लिए पत्रिका समूह की ओर से चलाया जा रहा महाअभियान बहुत ही समसामयिक है। इससे राजनीति में निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आएगा।

Read More : त्रिपक्षीय वार्ता : पढि़ए खबर रेलवे अधिकारी किस तरह से जनता को कर रहे गुमराह

-राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे पहले राजनीतिज्ञों को स्वच्छ बनने की जरूरत है। लोग राजनीति को जनता की सेवा न मानकर व्यवसाय बना रहे हैं- रवि रजक, शहरवासी

-चुनाव में कहीं न कहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार-प्रसार किया जाता है। प्रलोभन देकर मानसिकता परिवर्तित कर देते हैंं। इससे दूरी बनाना चाहिए- घनश्याम साहू, शहरवासी

-ईमानदार लोगों को राजनीति में फिर से सक्रिय करने की जरूरत है। तभी देश का भला होगा- प्रवीण कुमार, मदनपुर, करतला

-समाजकंटकों को राजनीति से बाहर करने की जरूरत है। स्वच्छ छवि व्यक्ति का पना प्रतिनिधियों चुने- सुनील, पसरखेत करतला

-सअपराधी प्रवृत्ति के लोगों को बाहर करना होगा। इस काम में सभी लोग मदद करें- नवीन राठिया, मदनपुर,करतला

-देश व समाज के लिए अच्छा नेतृत्व जरूरी है। इसलिए युवा आगे आएं। तभी व्यवस्था सुधरेगी- दीवेंद्र राठौर, भठोरा

-समाजकंटकों को राजनीति से बाहर करके राजनीति को शुद्ध कर सकते हैं- बग्गू सिंह राजपूत, भिलाईबाजार