
#PatrikaChangemakers : ईमानदार छवि के लोग आएं सामने तभी राजनीति में आएगी स्वच्छता
कोरबा . गुरुवार को राजनीतिक शुचिता को लेकर पत्रिका कार्यालय में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज सेवी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन्होंने राजनीति की स्वच्छता को लेकर खुलकर अपनी राय रखी।
परिचर्चा के दौरान महिलाओं ने कहा कि हम सब अपने प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा लोकसभा में भेजते हैं, उनसे ही सरकारें बनती है, और इनसे हम पर शासन चलता है। इसके बावजूद हम राजनीति को अपने लिए उचित नहीं मानते, हम दूसरों को वोट देने तक सीमित हैं। इसका नुकसान यह हुआ कि राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोगों में ऐसे तत्वों की संख्या बढ़ गई, जिनके लिए यह सेवा नहीं बल्कि मेवा हासिल करने का माध्यम है।
राजनीति में अपराधियों, पूंजीपतियों, लुटेरों का झुंड बढऩे के जिम्मेदार हम हैं, क्यों कि हमने अपने लिए राजनीति से दूरी की लकीर खींच दी है। इसका नुकसान भी हमने देख लिया। सभी दलों में पाएंगे कि जो लोग सिर्फ विकास की बात करें, शिक्षा की बात करें, महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करें, बड़े-छोटे सबके लिए समान कानून की बात करें, उन्हें उनकी पार्टी में ही समर्थन नहीं मिलता, क्योंकि हर पार्टी में अच्छे लोगों की संख्या मु_ी भर और स्वार्थी तत्वों का जमघट है। अब यह तस्वीर बदलनी चाहिए। आप भले ही किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रभावित हों, उसे अच्छा मानती हों, या आप निर्दलियों की राह की उचित समझती हों, बस सक्रिय हो जाइए।
महिलाओं ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक में अपराध व धनबल का इतना अधिक बोलबाला हो गया है कि आम आदमी में चुनाव नहीं लड़ सकता है, इसलिए बदलाव लाना जरूरी हो गया है ताकि स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोग भी आगे आएं और राजनीतिक बदलाव के वाहक बनें। इसके लिए एक सुझाव यह भी है कि दूर से वर्तमान राजनीति को कोसने वाले ईमानदार छवि के लोग भी आगे आएं और खुद राजनीति में हाथ आजमाएं, तभी हम सही मायनों में राजनीतिक में अच्छा बदलाव लाने के वाहक बन सकते हैं। इस दौरान महिलाओं ने स्वच्छ राजनीति के लिए संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी व विभिन्न संगठनों से जुड़े महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें कविता सोनी, रकमणी नायर, मंजू सिंह, शैल राठौर, संजूदेवी राजपूत, सुधा झा, भगवती अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
Published on:
31 May 2018 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
