
ये ऐसी ट्रेन नहीं जो चुनाव के बाद बंद हो जाए, परमानेंट चलेगी हसदेव एक्सप्रेस, सांसद महतो ने यह भी कहा...
गुरुवार को अपने कार्यालय में भाजपा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सांसद महतो ने बताया कि जब वे पहली बार संसद में थे। उसी समय पता चला कि इंटरसिटी को बंद कर दिया गया है। उसी दिन रेल मंत्री से मुलाकात कर उनको वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था। उसके बाद से निरंतर रेल मंत्री के साथ-साथ पीएम मोदी से भी इंटरसिटी की मांग की गई।
सांसद ने बताया कि इस ट्रेन के लिए प्रदेश के सभी सांसदों ने हस्ताक्षर कर रेल मंत्री को पत्र सौंपा था। तीन महीने की ट्रेन चलाना जीएम के हाथों में होता है। पहले जो ट्रेन चली थी वह पहले से फिक्स थी कि लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, लेकिन अब जो ट्रेन शुरू हो रही है यह हमेशा के लिए होगी। कोरबा से रायपुर और रायपुर से कोरबा तक एक्सप्रेस टे्रन की सुविधा कई जिलों को मिलेगी।
सांसद महतो ने बताया कि इस ट्रेन के नाम के लिए उनसे प्रस्ताव मांगा गया था। जिले की हसेदव नदी के नाम पर उन्होंने प्रस्ताव भेजा था। पहली ऐसी ट्रेन जिसके नाम से कोरबा की पहचान बढ़ेगी। महतो ने कोरबा विकास समिति की भी प्रंशसा करते हुए कहा कि समिति ने हर कदम पर सहयोग किया। आगे भी इसी तरह सहयोग कर अन्य मुददें पर एकजुट रहेंगे। महतो ने बताया कि हसदेव एक्सप्रेस शनिवार को कोरबा पहुंचेगी।
रविवार को अपने नियमित समय पर कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होगी। सांसद ने कहा कि फर्टिलाइजर प्लांट के लिए भी वे लगातार प्रयासरत है। पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द वह भी शुरू हो जाए। सांसद के साथ संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक चावलानी, बनवारी लाल अग्रवाल, नवीन पटेल, कोषाध्यक्ष विकास महतो भी उपस्थित थे।
सांसद महतो ने शहर विधायक और महापौर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ डीएमएफ के कार्यों पर कोरबा विधायक पर सवाल उठाते हैं दूसरी तरफ खुद ५० करोड़ के दर्री बरॉज-सीएसईबी चौक तक फोरलेन सड़क का भूमिपूजन करते हैं। शहर की सड़कों पर निगम का ध्यान नहीं है। महतो ने कहा कि भूमिपूजन के लिए निगम आयुक्त की भी सहमति नहीं ली गई थी। निगम में मनमानी चल रही हैैैै।
रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर १८२३७ बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन ६ अक्टूबर से पैसेंजर सह एक्सप्रेस के रूप में गेवरा-बिलासपुर-अमृतसर (एक दिशा में) किया जाएगा। अब इस गाड़ी का परिचालन १८२३७ गेवरा -अमृतसर छत्तीसगढ़ पैसेंजर सह एक्सप्रेस के रूप में होगा। अब यह टे्रन गेवरा से बिलासपुर के बीच पैसेंजर व बिलासपुर-अमृतसर के बीच एक्सप्रेस की तरह चलेगी। इससे यात्रियों का सुविधा होगी। गेवरा से अमृतसर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन मिलेगी।
Updated on:
04 Oct 2018 08:14 pm
Published on:
04 Oct 2018 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
