8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 नग डेटोनेटेर समेत अन्य समान ले जा रहा पिकअप चालक पकड़ाया

CG News: बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटर 1000 नग समेत अन्य समान को छिपाकर ले जा रहे एक पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
investigation.jpg

कोरबा। CG News: बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटर 1000 नग समेत अन्य समान को छिपाकर ले जा रहे एक पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने जब विस्फोटक सामग्री के सम्बंध में पूछताछ की तो चालक गोलमोल जवाब देने लगा। किसी तरह के दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन समेत अन्य सामग्री जप्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें:पुलिस की चेकिंग में 14 लाख के सोने- चांदी के जेवरात जब्त

बांगो थाने में पदस्थ सबउपनिरीक्षिक सुकलाल ने बताया कि सोमवार की सुबह हाइवे पर वाहनों की जांच विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी। इसी ओर सफेद रंग की पिकअप क्रमांक सीजी 12 एएस 9734 को रोकवाकर जांच की गई तो पुलिस के अफसर भी चौंक गए। वाहन में बम बनाने में उपयोग होने वाले डेटोनेटेर समेत अन्य छिपाकर ले जाया जा रहा था। चालक भैरोलाल जाट ,35 वर्ष, निवासी भीलवाडा राजस्थान ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी करता है। आईबीपी चौक गोपालपुर दर्री में श्यामलाल यादव के मकान में पहले पिकअप को खाली किया गया, लेकिन विस्फोटक सामग्री कहां से लोड किया और कहां ले जा रहा था। इसकी जानकारी अब तक आरोपी ने नहीं दी है। जब वाहन की तलाशी ली गई तब पांच कार्टून में 129.371 किग्रा मिला। पानी पाउच के भीतर छिपाकर ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:निर्देश: बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट की होगी छुट्टी

इलेक्ट्रिक डेटोनेटर करीब 20 किलो ग्राम भी बरामद किया गया। पुलिस ने धारा 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का उल्लंघन करने की कार्रवाई की गई है। विस्फोटक सामग्री के मिलने से पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। इस सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:CG election 2023: कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, सूची जल्द