12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सब्जी थैले में मिला जहरीला सांप! देख कर पत्नी के उड़ गए होश, ब्लैक करैत है बेहद खतरनाक…

CG News: कोरबा जिले के बाजार में एक जहरीले सांप ने सबको हैरान कर दिया। इस जहरीले सांप ने पुरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
जहरीले करैत (फोटो सोर्स - पत्रिका)

जहरीले करैत (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बाजार में एक जहरीले सांप ने सबको हैरान कर दिया। इस जहरीले सांप ने पुरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना दिया। दरअसल शनिवार की रात मुड़पार बाजार करके घर वापस लौटे के बाद जब घर पहुचा और थैला से सब्जी खाली करने लगा तो ग्रामीण के होश उड़ गए थैला के अंदर एक जहरीला ब्लैक करैत कुंडली मार बैठा था उसे पर अचानक नजर पड़ने पर उसके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें: CG snake bite: बेटे के बिस्तर की ओर जा रहे सांप को सबने मिलकर मार डाला, फिर सो गए, सुबह पति-पत्नी की हो गई मौत

CG News: सब्जी थैले में बैठा था सांप

बताया जा रहा है कि वह जहरीला सांप काफी खतरनाक है। दादर खुर्द निवासी मोहन साहू शनिवार की देर शाम मुड़ापार बाजार गया हुआ था और बाजार में सब्जी खरीदारी करने के बाद जैसे ही घर पहुँचा और उसकी पत्नी थैला को खाली कर रही थी इस दौरान एक जहरीला करैत कुंडी मार बैठा था उसे सब्जी समझ कर हाथ लगाने ही वाली थी उसकी नजर पड़ गई फिर चेक पुकार मचाते हुए घर से बाहर भाग गई।

जहरीला कॉमन करैत सांप घुस आया घर के सदस्यों में डर का माहौल बन गया मोहन साहू ने तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम (आरसीआरआस) गप्पू केवट और उमेश यादव को दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया।