2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीचड़ में फंसा बिजली के खंभों को काटने वाले गिरोह की गाड़ी, पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 33 खंभा व तीन गैस कटर जब्त

कोरबा@पत्रिका. बिजली के खंभों को काटकर बाजार में किलो के भाव बेचने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे बिजली का 33 खंभा, तीन गैस कटर और एक टाटा 407 वाहन जब्त किया है।

2 min read
Google source verification
कीचड़ में फंसा बिजली के खंभों को काटने वाले गिरोह की गाड़ी, पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 33 खंभा व तीन गैस कटर जब्त

कीचड़ में फंसा बिजली के खंभों को काटने वाले गिरोह की गाड़ी, पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 33 खंभा व तीन गैस कटर जब्त

कोरबा@पत्रिका. पुलिस ने बताया कि 30जून की रात चोरों ने अजगरबहार तहसील अंतर्गत ग्राम छातासराई से बिजली के 11 खंभों को काट लिया था। चोरों का गिरोह टाटा 407 वाहन पर बिजली के खंभों को लेकर जा रहा था। बारिश में गाड़ी पर वजन अधिक होने से 407 सड़क किनारे कीचड़ में फंस गया। चोर गिरोह वाहन को छोड़कर भाग गया। अगले दिन सुबह गांव के लोगों की नजर कीचड़ में फंसे वाहन पर पड़ी।

बिजली विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने टाटा 407को जब्त कर लिया। छानबीन शुरू हुई। इसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया। इसमें बालकोनगर परसाभाठा निवासी जसविन्दर सिंह उम्र 23 वर्ष, मुड़ापार में रहने वाला अनवर खान उम्र 30 साल, श्यांग निवासी इम्तियाज अंसारी उम्र 19 साल, बेलगरी बस्ती बालकोनगर निवासी विनोद कुमार आदिले उम्र 32 साल और भदरापारा बालकोनगर निवासी भागवत दास उम्र 38 वर्ष शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गैस कटर और 33 बिजली खंभा को जब्त किया है। इसे टुकड़ों में काटकर बेचने के लिए रखा गया था। इसके अलावा तार और बिजली विभाग के अन्य सामान को भी जब्त किया गया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भज दिया गया।

6.80 लाख ले भी लिए और अब मकान पर भी कब्जा, केस दर्ज

कोरबा. एक दंपति ने पान ठेला व्यवसायी से गांव में सरकारी जमीन पर बने एक मकान का सौदा 6.80 लाख रूपए में कर पीडि़त से पैसे भी ले लिए और अब मकान का कब्जा छोड़ नहीं रहे है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। भदरापारा में पान ठेला व्यवसायी बद्री विशाल वर्मा से ग्राम आछीमार में रहने वाले संतदास महंत आर उसकी पत्नी जमीला ने आछीमार में शासकीय जमीन पर बने मकान की बिक्री के लिए सौदा किया था। सौदा 6.80 लाख में तय हुआ था।

बद्री विशाल ने पूरे पैसे दंपति को दे दिए थे। आरोपियों द्वारा नवरात्रि में पूजा करने के लिए मकान की चाबी ली और तब से मकान में कब्जा करके रह रहे हैं। पीडि़त को न तो पैसे लौटाए जा रहे हैं न ही मकान दिया जा रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी।