
पुलिस ने फिर पकड़ा तीन ट्रक धान, जब्त धान को मंडी से क्लीन चिट, अब एफसीआई के गोदाम में होगी जांच
कोरबा. बिहार के औरंगाबाद से रायपुर की राइस मिलर्स को भेजे गए तीन ट्रक और धान को पुलिस ने कटघोरा के पास रोक लिया है। एक दिन पहले भी पुलिस ने हरदीबाजार क्षेत्र मेें सात ट्रक धान को रोका था। हालांकि दस्तावेज के आधार पर जब्त धान को मंडी से क्लीन चिट मिल गई है। लेकिन गाडिय़ों को छोडऩे से पहले धान के नूमने को एफसीआई के बिलासपुर लैब में भेजा गया है।
इस बीच शुक्रवार को कटघोरा के पास पुलिस ने और तीन ट्रक धान को रोक लिया। पूछताछ में पता चला है कि ट्रक पर धान बिहार के औरंगाबाद से लोड किया गया था। इसे रायपुर के एक बड़े राइस मिल को भेजा जा रहा था।
पुलिस ने जब्त धान की जांच खाद्य विभाग और मंडी से कराने के लिए कहा। रसीद के अनुसार धान पर मंडी शुल्क अदा किया चुका है। इस आधार पर मंडी के कर्मचारियों ने जांच करने के बाद धान के परिवहन को सही पाया है। धान को क्लीन चिट दिया है। हालांकि जब्त गाडिय़ोंं को छोडऩे से पहले खाद्य विभाग धान की जांच फुड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बिलासपुर लैब में कराने के लिए भेजा है।
Read More: बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचा निलंबित पटवारी के घर, चोरी का आरोप लगाते हुए बकरी को घर से निकाला
विभाग का कहना है कि लैब में जांच के बाद धान की क्वालिटी स्पष्ट होगी। दो दिन में पुलिस ने हरदीबाजार और कटघोरा में धान लोड किए गए 10 ट्रकों को रोका है। सात ट्रकें हरदीबाजार में खड़ी हैं। तीन ट्रकें कटघोरा थाने में।
न्यूनतम समर्थन मूल्य से कीमत अधिक
बताया जाता है कि ट्रकों पर सुपर फाइन क्वालिटी का धान लोड है। उक्त धान बिहार के औरंगाबाद से रायपुर और भिलाई के दो बड़े राइस मिल को भेजा जा रहा था। सुपर फाइन धान की कीमत बाजार में अधिक है। बताया जाता है कि सुपर क्वालिटी के धान के चावल की बिक्री बाजार में 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो है। इसकी पैदावार औरंगाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में होती है। यहां से छत्तीसगढ़ के बड़े राइस मिलर्स धान को खरीदते हैं।
सुपर क्वालिटी की धान के लिए कोरबा में मिल नहीं
यह भी बताया जाता है कि सुपर फाइन धान से चावल निकालने के लिए कोरबा में एक भी राइस मिल नहीं है। रायपुर, भांठापारा और धमतरी जिले में सुपर फाइन धान से चावल निकालने के लिए मिल हैं।
अभी तक 300 ट्रकों पर ले गए मिलर्स
सूत्रों ने बताया कि बिहार से अभी तक लगभग 300 ट्रक धान रामानुजगंज, बलराम, अंबिकापुर, कोरबा और बिलासपुर के रास्ते रायपुर भांठापारा भेजा गया है। लेकिन वह धान पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
Published on:
13 Dec 2019 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
