27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : पत्थलगड़ी के समर्थन वाली रैली को रोक पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पत्थलगड़ी विवाद सोमवार को कोरबा आ पहुंचा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 07, 2018

पत्थलगड़ी विवाद सोमवार को कोरबा आ पहुंचा

पत्थलगड़ी विवाद सोमवार को कोरबा आ पहुंचा

कोरबा . जशपुर से शुरू हुआ पत्थलगड़ी विवाद सोमवार को कोरबा आ पहुंचा। लेकिन यहां बड़े पैमाने पर तैनात पुलिस बल ने समाज विशेष द्वारा निकाली जा रही रैली को नाकाम करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


हालांकि कोरबा में फिलहाल कहीं पत्थलगड़ी के निशान नहीं मिले हैं। विवादित पत्थर को कहीं गाड़े जाने की सूचना नहीं है। दरअसल जिले में शम्भू शक्ति सेना(सर्व आदिवासी समाज) द्वारा पत्थलगड़ी के समर्थन में बुधावारी चौक से रैली का आयोजन किया था। लेकिन प्रशासन ने एक दिन पहले इसके लिए अनुमति मांगने वाले आवेदन को नामंजूर कर दिया था।

Read More :SECL के पुराने CMD का कार्यकाल जून में हो जाएगा पूरा अब नए की तलाश हुई शुरू

बावजूद इसके बुधवारी चौक में सोमवार की सुबह शंभू सेना के सदस्य व पदाधिकारी आदि एकत्र होने लगे। लेकिन इस रैली को नाकाम करने के लिए पुलिस ने काफी तैयारी कर रखी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण कीर्तन राठौर स्वयं मौके पर मौजूद थे। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के सीएसपी के अलावा कई थानो के टीआई व भारी मात्रा में पुलिस कि तैनाती की गई थी।

Read more :हरदीबाजार सहकारी बैंक डकैती के मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग, एक संदिग्ध आरोपी का स्केच जारी

लिहाजा पुलिस ने रैली को शुरू होने के पहले ही समाप्त करवा दिया। शहर की कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले छ: लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। हालांकि पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान व उनके विरूद्ध किस तरह की कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी नहीं दी है।

---------------

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया
कोरबा. पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत मानसनगर निवासी हाबीर मसीह पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने पीडि़त किशोरी के परिवार की शिकायत पर लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा चार और आईपीसी की धारा 376 के तहत दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।