
सीएमडी की तलाश चालू हुई थी लेकिन योग्य उम्मीद नहीं मिले
कोरबा . लोक उद्यम चयन बोर्ड ने एसईसीएल में नये सीएमडी की तलाश एक बार फिर शुरू की है। इसके पहले भी एसईसीएल के लिए नये सीएमडी की तलाश चालू हुई थी लेकिन योग्य उम्मीद नहीं मिले थे। साक्षात्कार के बाद बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों की दावेदारी खारिज कर दी थी।
एसईसीएल सीएमडी बीआर रेड्डी अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस पद को भरने के लिए एसईसीएल ने कोल इंडिया को जानकारी दी है। कोल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने भर्ती की प्रक्रिया चालू की है। आवेदन पत्र जमा करने की अवधि खत्म हो गई है।
आने वाले दिनों में आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार होना है। इसके बाद सीएमडी के लिए चयनीत होने वाले उम्मीदवार का नाम जारी किया जाएगा। इसके पहले भी पब्लिक इंटर प्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने एसईसीएल सीएमडी के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।
लेकिन कोई उम्मीदवार सीएमडी पद के योग्य नहीं पाया गया था। अब एक बार फिर सीएमडी के लिए तलाश चालू की गई है। बताया जाता है कि एसईसीएल के वर्तमान सीएमडी जून की आखिरी तारीख को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। नए सीएमडी की तलाश नहीं हुई तो पहली जुलाई से पद रिक्त हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर कंपनी पर पड़ेगा और लक्ष्य को हासिल करने में कंपनी को परेशानी होगी।
---------------
प्रदेश में बिजली की मांग 3600 मेगावाट
इधर रविवार को प्रदेश में बिजली की मांग 3600 मेगावाट को पार कर गई। प्रदेश में बिजली की मांग पूरी करने के लिए बिजली कंपनी को सेंट्रल सर्वर से एक हजार मेगावाट से अधिक बिजली लेनी पड़ रही है। प्रदेश में 2441 मेगावाट बिजली की उत्पादन किया जा रहा है। मांग की पूर्ति करने के लिए बांगो स्थित हाइड्रल संयंत्र की पहली और दूसरी इकाई का चालू किया गया है। 40 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। डा. श्यामा प्रसाद और मड़वा संयंत्र की यूनिट भी सुचारू रूप से चल रही है।
Published on:
07 May 2018 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
