28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेंजमेकर : पाली विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी ने कहा, राजनीतिक शुचिता जरूरी, चेंजमेकर के नामांकितों पर की चर्चा

राजनीतिक शुचिता अभियान में बने चेंजमेकर की स्क्रूटनी शुरू

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 06, 2018

राजनीतिक शुचिता अभियान में बने चेंजमेकर की स्क्रूटनी शुरू

राजनीतिक शुचिता अभियान में बने चेंजमेकर की स्क्रूटनी शुरू

पाली. पत्रिका समूह की ओर से चलाए जा रहे राजनीतिक शुचिता अभियान में बने चेंजमेकर की स्क्रूटनी शुरू हो गयी है। रविवार को पाली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग की गयी और चेंजमेकर के नामांकितों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने पाली विधानसभा क्षेत्र में चेंजमेकर के लिए लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया था। इन सभी का कहना था कि राजनीति से अपराधी किस्म के तत्वों को बाहर किया जाना जरूरी है।

चेंजमेकर बनते समय युवा साथियों ने समाज के उन युवाओं से आगे बढ़कर राजनीति में आने के लिए कहा जो समाज सेवा की भावना से राजनीति में अपने कदम रखना चाहते हैं। रविवार को पाली विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में सभी सदस्यों ने चेंजमेकर के लिए नामांकित सदस्यों की उपलब्धियां, विधानसभा क्षेत्र में उनकी प्राथमिकताएं और उनकी शैक्षिक योग्यता सहित विभिन्न प्रकार के बिन्दुओं का अवलोकन किया। सदस्यों ने नामांकितों की उपलब्धियों को देखते हुए अपना फैसला सुनाया।

Read more : चेंजमेकर// राजनीतिक शुचिता का अभियान, स्क्रीनिंग कमेटी ने शुरू की नामांकनों की जांच


सदस्यों ने कहा कि अच्छा प्रयास
कमेटी के सदस्यों ने पत्रिका समूह के इस अभियान की खुलकर सराहना की। सभी सदस्यों का कहना था कि राजनीतिक शुचिता आज समय की जरूरत है। राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को न तो टिकट दें और नही किसी प्रकार का पद। इतना ही नहीं पार्टी में अगर कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति है तो उसे भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं,

तभी समाज में स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा दिया जा सकेगा। कमेटी के सदस्य बिहारी लाल नवलानी ने आज कहा कि देश के बारे मे ंसोचने वालों की काफी कमी है। उन्होंने कहा कि आज देश में राजनीति में राज्यनीति हावी हो गयी है। बैठक में घनश्याम डिक्सेना , बसंत गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


कोरबा में हो चुकी है कमेटी की मीटिंग
कोरबा विधानसभा क्षेत्र में चेंजमेकर के लिए नामांकितों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग रविवार को संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार अब जिले की दो अन्य विधानसभाअ क्षेत्रों कटघोरा और रामपुर की स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग जल्द की जाएगी। इसके लिए कमेटी के सदस्यों की सूचना दी जा रही है। समिति के सदस्य ही सामूहिक रूप से मीटिंग कर चेंजमेकर के लिए नामांकितों के नामों पर विचार करेंगे।