
एटीएम क्लोनिंग कर 3.40 लाख की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने रांची और गया से पकड़ा, एक सीबीआई का आरक्षक भी शामिल
कोरबा. 24 अगस्त को कटघोरा के छेदूलाल जायसवाल बैलेंस चेक करने एटीएम गया हुआ था। इसी तरह आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर भी एटीएम से 10 हजार निकालने गया हुआ था। इन दोनों से एटीएम लेकर क्लोनिंग कर ठगों ने अलग-अलग किश्तों में 3.40 लाख की ठगी कर ली थी।
पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। साइबर सेल ने कटघोरा के टॉवर और सुंदरगढ़ उड़ीसा का टॉवर से डिटेल निकलवाई गई। कॉमन नंबर मिलने पर आरोपियों की फोटो व मोबाइल नंबर को चिंहाकिंत कर पतासाजी की गई। एक संयुक्त टीम को रांची रवाना किया गया।
रांची व गया से संदेही मनोरंजन पांडे 35 वर्ष, जय भगवान त्रिपाठी 34 वर्ष, राजीव रंजन ३६ वर्ष व सीबीआई हेड क्वार्टर में बतौर आरक्षक रंजीत कुमार 36 वर्ष को कटघोरा लाकर पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, 5690 रूपए भी जब्त किए गए। जिले में लगातार सामने आ रही एटीएम क्लोनिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि अब भी कुछ मामलों का खुलासा नहीं हो सका है।
Published on:
24 Nov 2019 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
