22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, जानें किस चालाकी से देते थे घटना को अंजाम और कहां खपाते थे सामान

पुलिस ने चोरी की मोबाइल खरीदने वाले एक दुकानदार को भी धरमजयगढ़ से किया है गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 02, 2018

मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, जानें किस चालाकी से देते थे घटना को अंजाम और कहां खपाते थे सामान

मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, जानें किस चालाकी से देते थे घटना को अंजाम और कहां खपाते थे सामान

कोरबा. अप्पू गार्डन (विवेकानंद उद्यान) से मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह से 18 मोबाइल हैंडसेट और पर्स पुलिस ने बरामद किया है। गिरोह में दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की मोबाइल खरीदने वाले एक दुकानदार को भी धरमजयगढ़ से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि कुम्दा कॉलोनी विश्रामपुर निवासी तौशीक राजा मेकनिकल में डिप्लोमा करता है। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर का छात्र है। 28 जून को तौशीक अपने दोस्त विवेक राज, मोनू गुप्ता, पुष्पक तिवारी, सुबोध ठाकुर, आकाश चौबे के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग करने सीएसईबी कोरबा (पूर्व) आए हैं।

Read More : कोल इंडिया ने पहली तिमाही में इतना मिलियन टन कोयले का किया उत्पादन, एसईसीएल पहले स्थान पर बरकरार
काशीनगर कोरबा में किराए की मकान में युवक रहते हैं। रविवार को सभी युवक अप्पू गार्डन स्थित वेबपूल में स्नान करने गए थे। युवक समय से पहले पहुंच गए थे। उस समय गार्डन का गेट बंद था। सभी बाहर बैठकर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तीन लड़के आए। उन्होंने अपना नाम आकाश बैरागी, भुपेन्द्र साहू, विवेक श्रीवास निवासी मुड़ापार बताया। पॉलिटेक्नक के छात्रों से तीनों लड़के बातचीत करने लगे। लगभग 11.00 बजे गेट खुलते ही सभी स्नान करने चले गए।

स्नान करने से पहले सभी युवकों ने अपने मोबाइल हैंडसेट और पर्स को निकालकर एक बैग में रख दिया। विवेक को छोड़कर सभी युवक वेबपूल में स्नान करने उतर गए। बाहर निकले तो उनकी बैग गायब थी। उसमें रखा मोबाइल हैंडसेट और पर्स भी चोर चोरी कर ले गए थे। चोरी के शिकार छात्रों ने सीएसईबी चौकी को सूचना दी।

विवेक पर चोरी का संदेह व्यक्त किया। पुलिस ने विवेक को पकड़कर पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हुआ, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आकाश वैरागी और भूपेन्द्र को भी पकड़ लिया। उनसे चोरी किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया। एटीएम और पैसे भी बरामद कर लिए। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

धरमजयगढ़ में बेचते थे मोबाइल
पूछताछ में आरोपियों ने धरमजयगढ़ के एक दुकान में चोरी की मोबाइल बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने टीम धरमजयगढ़ भेजी गई। पुलिस ने दुकानदार पांचू मंडल को पकड़ लिया। उसने भी पूछताछ में बताया है कि आकाश बैरागी का गिरोह उसे सस्तेे दाम पर मोबाइल बेचता था। गिरोह से पुलिस ने 18 मोबाइल हैंडसेट, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है।

स्नान के बहाने चोरी
पुलिस को यह भी पता चला है कि गिरोह के सदस्य रविवार को वेवपूल खुलने से पहले अप्पू गार्डन पहुंच जाते थे। गिरोह समूह में आए युवकों से बातचीत करता था। उनके सामान के पास ही अपना सामान भी रखता था। गिरोह में शामिल कोई एक लड़का स्नान करने नहीं जाता था। वह बाहर बैठा रहता था। स्नान के लिए आए युवक जब मौज मस्ती में लगे रहते थे, इस बीच बाहर बैठा गिरोह का सदस्य बैग लेकर फरार हो जाता था। मुड़ापार स्थित आकाश के घर में चोरी के सामान को आपस में बांट लेते थे।