
टेस्ट में कमजोर दिखी पुलिसिंग तो एएसपी ने ली पुलिस की क्लास, फटकार लगाकर बताई खामियां
कोरबा. एसपी मयंक श्रीवास्तव ने अधीनस्थ के जरिए शनिवार को कंट्रोल रूम के जरिए एक प्वांंइट दिया। मैसेज सभी थानेदारों को बताया गया कि रामपुर आइटीआई चौक से बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला से २५ हजार रुपए की लूट कर भाग गए हैं। कंट्रोल के जरिए थानेदारों को घटना रामपुर चौक, समय लगभग छह बजे, लुटेरों का हुलिया और बाइक का रंग बताया गया। लुटेरों के चेहरे बंधा होने की जानकारी दी गई।
कंट्रोल रूम से संदेश के साथ हीचौक-चौराहोंपर चेंकिंग शुरू करने का आदेश दिया गया था। दो घंटे का समय गुजर गया। लेकिन पुलिस लुटेरों को पकडऩा तो दूर संदिग्ध को भी सड़क पर रोक नहीं सकी। स्थिति यह हो गई कि घटना के २० मिनट बाद तक रामपुर चौकी से पुलिस आईटीआई चौक तक नहीं पहुंची। सीएसईबी, मानिकपुर और कोतवाली थाना क्षेत्र में घेरांबदी कमजोर रही। दर्री, बालकोनगर, और कोतवाली थाने की पुलिस भी लुटेरों को पहचानकर पकडऩे में रूचि नहीं दिखाई।
लुटेरे कोतवाली, दर्री, बालकोनगर होकर मेनेरोड के रास्ते निकल गए। इस बीच हुलिया के आधार कोरबा सीएसपी सुरेन्द्र साय पैकरा ने बरबसपुर के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। युवक उरगा की ओर भागने लगा। सीएसपी ने उरगा थाने को सूचित किया। बरबसपुर चौक पर दो सिपाहियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया। हालांकि थानेदारों सक्रियता अफसरों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। इस पर अफसरों ने नाराजगी जाहिर की। मॉकड्र्रिल के बााद टीआई,एसआई आदि को मॉकड्रिल की खामियां बताक र सुधारने को कहा गया। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। कुछ कमियां हैं इसे बेहतर करने के लिए थानेदारों को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि बालकोनगर में लूट की एक और घटना हुई है। इस बार बदमाशों का शिकार स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली मितानिन और उसकी बेटी बनी है। बाइक सवार लुटेरे महिला से सरेराह पर्स लूटकर फरार हो गए। घटना बालकोनगर थानांतर्गत ग्राम सोनपुरी के पास मेनरोड में हुई। ग्राम चुइया में रहने वाली महिला कमला धीवर अपनी पुत्री मंजूलता के साथ दर्री में रहने वाले मामा ससुर के घर गई थी। शाम को मां बेटी स्कूटी से घर लौट रही थी।
बालकोनगर- अजगरबहार मेन रोड पर ग्राम सोनपुरी के पास पीछे से बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने कमला व मंजूलता को आगे पीछे किया। ग्राम सोनपुरी के पास युवक कमला से लेडिज पर्स की लूटकर फरार हो गए। पर्स में १७०० रुपए , एक एटीएम कार्ड, पेन से लिखा कार्ड का गोपनीय अक्षर व दो मोबाइल फोन थे। लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। महिला स्वास्थ्य विभाग में मितानिन है। इसकी बेटी कॉलेज की छात्रा है। महिला ने घटना की रिपोर्ट बालकोनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन महिला ने बताया है कि बाइक पर दो बदमाश सवार थे।
दो दिन में लूट की दूसरी घटना
दो दिन में बालकोनगर क्षेत्र लूट की यह दूसरी घटना है। इसके पहले आठ अगस्त की शाम करीब साढ़े छह बजे बदमाशों ने बालको नेहरू गार्डन के पास निगम की महिला सब इंजीनियर गुलिस्ता साहू से पर्स लूट लिया था।
बेखौफ हुए अपराधी
बालकोनगर के अलावा शहर में पुलिसिंग कमजोर हो गई है। इससे अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उनके मन मेें पुलिस या कानून का डर नहीं है। दिन दहाड़े लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच पा रही है।
Published on:
12 Aug 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
