
नवरात्र पर्व को लेकर मां सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूरी, 10 हजार ज्योतिकलश होंगे प्रज्जवलित
कोरबा. नवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा है। माँ सर्वमंगला मंदिर में तैयारी पूर्ण हो चुकी है। माँ सर्वमंगला मंदिर में इस वर्ष करीब 10 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। आकर्षक रंगरोगन कर मंदिर को सजाया गया है। रविवार से नवरात्र पर्व का शुभारंभ हो जाएगा। नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना के लिए जिले के हसदेव तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में विशेष तैयारियां की गई है।
अश्विन माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्र पर्व प्रारंभ ही होगी। जिले में नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। दुर्गा पंडालों को रंग-बिरंगी लाईटों से सुसज्जित किया गया है। नवरात्र पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जायेगी।
Updated on:
28 Sept 2019 07:56 pm
Published on:
28 Sept 2019 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
