
धनतेरस के पहले ही बाजार में बरसा धन, पुष्य नक्षत्र में जमकर हुई खरीददारी
कोरबा. पुष्य नक्षत्र में शहर में जमकर खरीददारी हुई। धनतरेस के ठीक पहले बने इस शुभ मुहूर्त का असर बाजार के हर सेक्टर पर देखा गया। जिसमें सराफा, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स आदि शामिल है। बुधवार की दोपहर तक बाजार की गति मंद थी, लेकिन शाम के चढऩे के साथ ही बाजार में रंगत आने लगी, भीड़ उमड़ी और देर रात तक लोग खरीददारी करते रहे। बाजार में आई रौनक से व्यापारियों के चेहरे भी खिले-खिले नजर आएं। पुष्य नक्षत्र का प्रभाव बुधवार को दिन भर था। सुबह से ही बाजार में चहल-पहल बढऩे लगी थी। हालांकि दिन में बाजार ने रफ्तार नहीं पकड़ी। शाम होते-होते बाजार की रौनक बढ़ी।
ज्योतिषाचार्यो के बताएनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदारी को लेकर लोगों के द्वारा रुचि दिखाई गई। इस दौरान शहर का सराफा बाजार गुलजार रहा।
मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदी का शुभ परिणाम लोगों को मिलता है। उसके अनुसार ही लोगों ने पुष्य नक्षत्र केशुभ मुहूर्त का लाभ लेते हुए स्वर्ण आभूषणों की अच्छी ख्ररीदारी की। व्यापारियों के अनुसार इस साल शहर में पुष्य नक्षत्र के दौरान १८ से २२ करोड़ व्यवसाय हुआ है। जिसमें इलेक्ट्रानिक्स सामानों के साथ वाहन, फर्नीचर और आभूषणों की खरीदी ज्यादा की गई।
एटीएम मशीनें हो गई थी ड्राई
शहर के एटीएम मशीनों में दिनभर लोगों की कतार लगी रही। तो वहीं शाम होते-होते शहर की एटीएम मशीनों में कैश खत्म होते चला गया। लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भी भटकना पड़ा। तो वहीं शहर के कई प्रमुख एटीएम मशीन खराब हो गए थे। तो कभी नेटवर्क समस्या के कारण लोग परेशान रहे। कुल मिलाकर पुष्य नक्षत्र के इस उत्सव पर शहर सहित अंचल में भी जोरदार हर्ष का माहौल देखा गया। इस दिन जहां व्यापारी अपनी दुकानदारी को लेकर खुश दिखे वहीं नए सामान की भी खुशी ग्राहकों के चेहरे पर देखी गई। खरीददारी देर तक जारी रही।
बर्तन, कपड़े व इलेक्ट्रानिक्स के समान भी बिके
बड़े सामनों के साथ बर्तन, कपड़े व इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में भी भीड़ रही। दीवाली के लिए लोगों ने पुष्य नक्षत्र में ही कपड़े खरीदें। पावर हाउस रोड स्थित बड़े काम्पलेक्स व दुकानों में कपड़ा मार्केट में भीड़ रही। इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स समानों में मोबाइल व एलईडी टीवी की बिक्री सबसे अधिक हुई। इसी तरह बर्तन दुकानों में पीतल व दूसरे अन्य धातु से बने बर्तनों की बिक्री खूब हुई।
सराफा व ऑटोमोबाइल सेक्टर में रही सबसे अधिक रौनक
पुष्य नक्षत्र पर सबसे अधिक सराफा मार्केट व ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक देखने को मिला। इस नक्षत्र पर सोने के आभूषण खरीदना ही शुभ माना जाता है। इस वजह से शहर के सराफा व्यवासायियों ने सोने से निर्मित छोटे-बड़े हर वैराइटी के आभूषण पर्याप्त स्टॉक में रखा गया था। नई डिजाइन के आभूषणों की भी सबसे अधिक मांग रही। भीड़ को देखते हुए लोगों ने पहले से ही डिजाइन तय कर लिया था। बुधवार को मुहूर्त पर लोगों ने इसकी खरीददारी की। इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखा गया। चारपहिया व दोपहिया वाहनोंं की बिक्री जमकर हुई। दोपहर बाद से ही शोरूम में लोग खरीददारी करते रहे।
Published on:
01 Nov 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
