13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking- कुदमुरा-श्यांग के बीच टूटा संपर्क झमाझम बारिश से क्षेत्र के कई छोटे नाले ऊफान पर

सड़क पर दो फीट तक पानी, आवागमन में लोगों को परेशानी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jul 18, 2018

सड़क पर दो फीट तक पानी, आवागमन में लोगों को परेशानी

सड़क पर दो फीट तक पानी, आवागमन में लोगों को परेशानी

कोरबा. पिछले तीन दिन से हो रही मुसालाधार बारिश की वजह से मांड नदी ऊफान पर आ गई है। मंगलवार की देररात कुदमुरा से लेकर श्यांग के बीच संपर्क टूट गया। सड़क पर दो फीट तक पानी बहता रहा। क्षेत्र के कई छोटे नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे अब आवागमन में परेशानी बढऩे लगी है।


हर साल अधिक बारिश के साथ कुदमुरा से लेकर श्यांग मुख्य मार्ग पर इस तरह की स्थिति बनने लगती है। कुदमुरा से लेकर श्यांग के बीच दो दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े गांव आते हैं। एक तो सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क निर्माण के लिए कई बार ग्रामीण मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक निर्माण नहीं हो सका है।

Read more : #पहले रिहायशी इलाकों से दूर ले गए शराब दुकान अब मदिरालय के सामने ही बसा रहे घनी बस्ती

क्षेत्र में बहने वाली मांड नदी का जलस्तर वैसे सालभर बेहतर रहता है। लेकिन बारिश के समय क्षेत्र में बहने वाली कई नाले ऊफान पर आ जाते है यही वजह है कि बुधवार की सुबह कुदमुरा से श्यांग के बीच नदी का पानी सड़क पर आ गया। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। अचानक जलस्तर बढऩे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दूसरी तरफ आने के लिए ग्रामीणों ने कंधे पर बाइक लेकर एक जगह से दूसरी जगह तक लेकर पहुंचे।


बाड़ी को भी पहुंचा नुकसान
कुदमुरा से श्यांग के बीच कई गांव है सड़क किनारे कई जगह ग्रामीणों की बाड़ी है। अचानक जलस्तर बढऩे की वजह से बाड़ी भी जलमग्न हो गई। इससे बाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों को फिक्र सता रही है कि अगर बारिश एक-दो दिन और इसी तरह जारी रही तो नुकसान और हो सकता है।


दो दिन में 50 एमएम हुई करतला में बारिश
पिछले दो दिन के भीतर करतला क्षेत्र में कुल 50 एमएम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को 34 एमएम जबकि बुधवार को 16 एमएम बारिश हुई। जबकि करतला के आलावा पोड़ीउपरोड़ा व पाली तहसील में रिकार्डतोड़ बारिश दर्ज की गई है। पोड़ी उपरोड़ा में दो दिन के भीतर 170 एमएम बारिश दर्ज हुई। जबकि पाली में 90 एमएम, कटघोरा में 150 एमएम बारिश दर्ज की गई है।